Ticker

6/recent/ticker-posts

4 मैच हारकर उदास बैठी थी रोहित शर्मा की सेना, आ गया नीता अंबानी का फोन, देखें

 

4 मैच हारकर उदास बैठी थी रोहित शर्मा की सेना, आ गया नीता अंबानी का फोन, देखें 


मुंबई इंडियंस (MI) की टीम के लिए आईपीएल 2022 की शुरुआत बेहद खराब रही है। रोहित शर्मा की टीम शुरुआती 4 मुकाबले हार गई जिसके बाद नीता अंबानी का फोन आया।

Cricket Image for Mumbai Indians owner Nita Ambani message after 4 consecutive loss
Rohit Sharma

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए IPL 2022 की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम 4 में से 4 मुकाबले हारकर अंकतालिका में 9वें नंबर पर नीचे झूल रही है। लगातार मिली हार से खिलाड़ियों का हौंसला ना टूटे इसके लिए मुंबई के कोच से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक सभी सदस्य भरसक प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस बीच मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने मुंबई को मिली लगातार चौथी हार के बाद फोन करके टीम का हौंसला बढञाने का काम किया है। MI ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नीता अंबानी टीम के खिलाड़ियों में जोश भरते हुए दिख रही हैं।

Nita अंबानी ने कहा, 'हम पहले भी कई बार इस हालात से गुजर चुके हैं और फिर आगे बढ़े और कप जीता। मुझे पूरा भरोसा और विश्वास है कि आप एक-दूसरे का साथ देंगे। यदि आप सभी एकजुट रहेंगे तो हम एकबार फिर इसे जीत लेंगे। आप जो भी चाहते हैं उसमें आप सभी को मेरा पूरा सपोर्ट है।' 

नीता अंबानी ने आगे कहा, 'कृपया एक-दूसरे पर विश्वास रखें और खुद पर विश्वास रखें। MI हमेशा आपको सपोर्ट करने के लिए मौजूद है।' नीता अंबानी जब खिलाड़ियों को मोटिवेट कर रही थीं तब हेड कोच महेला जयर्वर्धने और मुंबई के बाकी खिलाड़ी बड़े ही ध्यान से टीम ओनर की बातें सुन रहे थे।

Post a Comment

0 Comments