इस बीच मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने मुंबई को मिली लगातार चौथी हार के बाद फोन करके टीम का हौंसला बढञाने का काम किया है। MI ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नीता अंबानी टीम के खिलाड़ियों में जोश भरते हुए दिख रही हैं।
Nita अंबानी ने कहा, 'हम पहले भी कई बार इस हालात से गुजर चुके हैं और फिर आगे बढ़े और कप जीता। मुझे पूरा भरोसा और विश्वास है कि आप एक-दूसरे का साथ देंगे। यदि आप सभी एकजुट रहेंगे तो हम एकबार फिर इसे जीत लेंगे। आप जो भी चाहते हैं उसमें आप सभी को मेरा पूरा सपोर्ट है।'
नीता अंबानी ने आगे कहा, 'कृपया एक-दूसरे पर विश्वास रखें और खुद पर विश्वास रखें। MI हमेशा आपको सपोर्ट करने के लिए मौजूद है।' नीता अंबानी जब खिलाड़ियों को मोटिवेट कर रही थीं तब हेड कोच महेला जयर्वर्धने और मुंबई के बाकी खिलाड़ी बड़े ही ध्यान से टीम ओनर की बातें सुन रहे थे।
0 Comments