Ticker

6/recent/ticker-posts

बल्लेबाजी करते-करते अश्विन ड्रेसिंग रूम की तरफ भागे,साथी बल्लेबाज रह गया भौंचक्का, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

 

बल्लेबाजी करते-करते अश्विन ड्रेसिंग रूम की तरफ भागे,साथी बल्लेबाज रह गया भौंचक्का, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा



राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड हर्ट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, हालांकि ऐसा किसी चोट या अन्य कारण से नहीं हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड हर्ट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, हालांकि ऐसा किसी चोट या अन्य कारण से नहीं हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े। 


अश्विन 23 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन वह अचानक रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने रणनीति के तहत यह फैसला किया, जिससे रियान पराग मैदान पर आएं और तेजी से रन बटोर सकें। अश्विन को अचानक ड्रेसिंग रूम की तरफ भागते हुए देखकर उके साथी खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर को भी यकीन नहीं हुआ।  

 के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने खुलासा किया कि टीम मैनेजमेंट ने सीजन की शुरूआत से पहले ही यह फैसला किया था कि अगर जरूरत पड़ेगी तो टीम रणनीति के तौर पर रिटाय़र्ड हर्ट होने के विकल्प का इस्तेमाल करेगी

Post a Comment

0 Comments