Team India: आईपीएल का 15वां सीजन खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. इस लीग के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है. वर्ल्ड कप से पहले हर किसी की निगाहें इस श्रृंखला पर गड़ी हुई हैं. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने एक बड़ी डिमांड की है.
ये दोनों दिग्गज चाहते हैं कि आईपीएल 2022 में अपनी खतरनाक गेंद से विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर रहे दो युवा गेंदबाजों को भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए.
आईपीएल में इन युवा गेंदबाजों का जलवा बरकरार
आईपीएल 2022 में युवा अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त छाप छोड़ी है. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से सिर्फ फैंस को नहीं बल्कि क्रिकेट दिग्गजों को भी प्रभावित किया है. इन गति, विविधता और विकेट लेने की काबिलियत को देखते हुए सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने इन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका देने की गुहार लगा दी है. 9 से 19 जून तक भारत को अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की भी तैयारी करनी है.
ब्रायन लारा ने की उमरान की वकालत
ब्रायन लारा से लेकर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह और रवि शास्त्री ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतर आए हैं. हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच के तौर पर फ्रेंचाइजी से जुड़े लारा का दावा है कि तेज गेंदबाज उमरान उन्हें वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्डस की याद दिलाते हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
‘उमरान मलिक मुझे फिदेल एडवर्डस की याद दिलाते हैं, जब उन्होंने पहली बार शुरुआत की थी बहुत तेज गति से गेंदबाजी करते थे. मुझे उम्मीद है कि वह बेतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलेंगे.’
गावस्कर ने उमरान मलिक को इन सीरीज में शामिल करने की लगाई गुहार
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज और कोच गावस्कर ने आईपीएल के सभी मैच में उमरान मलिक की गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित रहे हैं. उन्होंने इस युवा को दक्षिण अफ्रीका के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए भी भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठाई है. इस बारे में उन्होंने कहा,
‘उमरान मलिक ने अपनी गति से बहुत प्रभावित किया है. लेकिन, उसकी गति से ज्यादा, यह उनकी सटीकता है जिसने मेरा सबसे अधिक ध्यान खींचा है.’
अर्शदीप की तारीफ में भज्जी ने पढ़े कसीदे
इसके अलावा अपनी प्रतिभा और गति से धमाल मचा रहे अर्शदीप सिंह की भी जमकर तारीफ हुई है. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व स्पिनर हरभजन ने इस युवा खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए कहा,
‘अर्शदीप सिंह के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह एक निडर गेंदबाज हैं जबकि कई खिलाड़ी दबाव की स्थितियों में फंस जाते हैं. लेकिन वह तनावपूर्ण स्थिति की तुलना में कई बार अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस गेंदबाज में इतना आत्मविश्वास है कि वह तनावपूर्ण क्षणों में अच्छा कर सकते हैं.’
0 Comments