CSK: आईपीएल का 15वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। आईपीएल 2022 न तो चेन्नई (CSK) की टीम भूल पाएगी और न ही टीम के फैंस। आईपीएल 2021 की विजेता रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने इस सीजन की शुरुआत ही हार के साथ की थी।
जिसके बाद टीम को लगातार चार हार के बाद जीत हासिल हुई थी। चेन्नई ने इस सीजन के 13 मुकाबले खेले जिसमें से टीम ने चार जीत और बाकी के सात मुकाबले हारे और इसी के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी। इस सीजन चेन्नई (CSK) के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, जिसके बाद अब उनका अगले साल टीम का हिस्सा बने रहना मुश्किल ही नजर आ रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 से पहले ही रिलीज कर सकती है। हम अपने इस खास रिपोर्ट के जरिए आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन को टीम अगले सीजन रिलीज कर सकती है। तो आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो अगले सीजन नहीं बन पाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा….
इन 3 खिलाड़ियों को CSK IPL 2023 से पहले कर देगी टीम से बाहर
क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस जोर्डन को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में तीन करोड़ रुपये की रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया था। क्रिस जोर्डन को आईपीएल 2022 में ज्यादा मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
लेकिन टीम ने उन्हें जीत के मौके भी दिए, वह उन मौकों का फायदा नहीं उठा सके। अगर क्रिस जोर्डन के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो, जोर्डन ने दो मुकाबलों में बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने महज 11.00 के औसत से 11 रन ही जोड़े। जोर्डन का इस सीजन का स्ट्राइक रेट 137.5 का रहा है।
वहीं अगर क्रिस के गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस सीजन 12.5 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने महज दो ही विकेट चटकाई है। इन मुकाबलों के दौरान जोर्डन का इकानॉमी 10.51 का रहा है। उनके इस प्रदर्शन की वजह से चेन्नई के कप्तान ने उन्हे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
0 Comments