कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज़ नितीश राणा (Nitish Rana) का आईपीएल 2022 काफी ज़बरदस्त रहा. उन्होंने टीम के लिए इस सीज़न उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. ऐसे में नितीश को पूरी उम्मीद थी कि जून 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज़ में उनका नाम टीम इंडिया के स्क्वाड में होगा.
लेकिन जब आज यानी 22 मई को बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की, तो नितीश (Nitish Rana) का दिल टूट गया. जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से रियेक्ट किया.
Nitish Rana ने ट्विटर पर व्यक्त की नाराज़गी
बाएं हाथ के ताबड़तोड़ हिटर नीतीश राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में चयन ना होने पर सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा “चीज़ें जल्दी ही बदलेंगी”.
आपको बता दें कि राणा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी T20I मैच पिछले साल 2021 में खेला था. अब तक इस आक्रामक खिलाड़ी ने 2 T20I और 1 वनडे मैच खेला है. इसके अलावा बात करें आईपीएल की तो, नीतीश राणा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 91 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.3 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2181 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल में कुल 15 अर्धशतक भी जड़े हैं.
Things will change soon
— Nitish Rana (@NitishRana_27) May 22, 2022
आईपीएल 2022 में नितीश राणा का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में नितीश ने कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए खूब रन बनाए हैं. उन्होंने 14 मैच में 27.77 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 361 रन बनाए हैं. इस सीज़न राणा का स्ट्राइक रेट भी 143.82 का था. इतना ही नहीं बल्कि इस साल नितीश के बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
राणा (Nitish Rana) आईपीएल में केकेआर के मुख्य खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. वह पिछले कुछ सालों से केकेआर के मिडिल ऑर्डर का अहम हिस्सा रहे हैं. ऐसे में कोलकाता को अपने इस स्टार खिलाड़ी
से अगले सीज़न भी काफी उम्मीद होगी.
0 Comments