MI vs SRH: मंगलवार यानी 17 मई की रात को आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 65वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ था। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
जिसे स्वीकार करते हुए सनराइजर्स ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। लिहाजा मुंबई को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस एक ठोस शुरुआत के बावजूद सिर्फ 190 रन बना पाई और हैदराबाद ने 3 रनों से जीत अपने नाम की।
राहुल, पूरन और प्रियम की तिकड़ी ने मचाया धमाल
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मैच में एक नई सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत करने आई थी। प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा(9) ने हैदराबाद की पारी का आगाज किया, हालांकि अभिषेक लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए। लेकिन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी(76) ने अपने आगमन के साथ ही मैच का रुख हैदराबाद की ओर मोड़ दिया। राहुल ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए कई आकर्षक शॉट लगाए।
इसी मौके पर दूसरे छोर पर खड़े प्रियम गर्ग(42) ने भी अपने हाथ खोलने शुरू किये। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 78 रन बनाए। इसके बाद नंबर-4 पर आए निकोलस पूरन(38) ने भी अहम योगदान देते हुए राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 गेंदों में 76 रन बनाए और टीम का संयुक्त स्कोर 193 रन पहुंचा।
ईशान किशन और रोहित शर्मा ने MI को दिलाई शानदार शुरुआत
194 रनों के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को शानदार शुरुआत की जरूरत थी। जिसका जिम्मा टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने बखूबी उठाया। अबतक इस सीजन में अपनी लय तलाश रहे इन दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए 51 रन जड़ दिए थे। फील्ड खुलने के बाद भी रोहित-ईशान की जोड़ी गेंदबाजों पर हावी नजर आई और पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। लेकिन 11वें ओवर में रोहित(48) आउट हुए और ईशान किशन(43) भी अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए।
टिम डेविड की आतिशी पारी भी नहीं आई MI के काम
ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ाई क्योंकि नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए डेनियल सैम्स और नंबर-4 पर आए तिलक वर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश सिर्फ 15 और 8 रनों का निजी योगदान ही दे पाए। 127 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस के 4 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में जीत से दूर जाती हुई मुंबई इंडियंस के लिए टिम डेविड ने सिर्फ 17 गेंदों में 46 रन बनाकर उम्मीद जगाई। लेकिन उनके रनआउट होने के बाद एक बार फिर पलटन पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 190 रन बनाने में कामयाब हुई।
from Cricket Addictor Hindi
0 Comments