Ticker

6/recent/ticker-posts

RCB vs GT: हार्दिक का कोई भी दांव नहीं आया काम, RCB ने 8 विकेट से जीतकर टॉप-4 में की एंट्री

Royal Challengers Bangalore won by 8 wickets against GT in 67 IPL 2022

RCB vs GT: आईपीएल 2022 के 67 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. फैसले के मुताबिक पहले बोर्ड पर स्कोर लगाने उतरी टाइटन्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही.

लेकिन, लेकिन मध्यक्रम की मदद से गुजरात ने आरसीबी के सामने 5 विकेट पर 168 रन बनाते हुए जीत के लिए 169 का स्कोर दिया. जिसके जवाब में उतरी आरसीबी (RCB vs GT) ने बेहतरीन शुरूआत की और 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की रने की कोशिश की है.

खराब शुरूआत के बाद कप्तान हार्दिक और मिलर ने खेली बड़ी पारी

Hardik Pandya-David Miller

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स (RCB vs GT) के बीच खेले गए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर के तौर पर एक बार फिर शुभमन गिल ने फैंस को बल्ले से निराश किया. पॉवर प्ले में सिर्फ 1 रन बनाकर उन्हें जोश हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू वेड से बड़ी पारी की उम्मीदें थीं.

लेकिन, मैक्सी ने उन्हें एलबीडब्यू कर डगआउट का रास्ता दिखा दिया. हालांकि वो अपने आउट होने के तरीके और थर्ड अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखाई दिए. उन्होंने ये नाराजगी मैदान पर जताई भी जो कैमरे में कैद हो गया. 2 झटके लगने के बाद एक छोर से रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) पारी को संभाले हुए खड़े हुए थे. लेकिन, तीसरे विकेट के तौर पर टाइटन्स (RCB vs GT) को तीसरा बड़ा झटका लगा.

टाइटन्स ने बोर्ड पर जीत के लिए लगाए थे 169/5 रन का लक्ष्य

GT had given a target of 169/5 to RCB

इस दौरान सिर्फ 31 रन बनाकर रिद्धि फाफ के हाथों रनआउट हो गए. साहा का विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ डेविड मिलर ने टीम का मोर्चा संभाला और धीमी शुरआत की. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं मिलर ने 25 गेंदों पर 34 रन बनाए.

जबकि राहुल तेवतिया के बल्ले से सिर्फ 2 और राशिद खान ने नाबाद 19 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम के सिकोर को 168 रन तक पहुंचाया. 5 विकेट पर आरसीबी के सामने जीत के लिए गुजरात टाइटन्स (RCB vs GT) ने 169 रनों का लक्ष्य रखा था.

शानदार रही आरसीबी की शुरूआत

Faf du Plessis and Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंदलोर और गुजरात टाइटन्स (RCB vs GT) के बीच हुए हाईवोल्टेज मैच में टाइटन्स की ओर से मिले 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने विस्फोटक शुरूआत की और विराट कोहली आज आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए. फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर उन्होंने महज 37 गेंदों का सामना करते हुए इस सीजन का दूसरा अर्धशतक टाइटन्स के खिलाफ ही जड़ा. दूसरे छोर से कप्तान डु प्लेसिस ने भी उनका साथ दिया.

दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. टीम का पहला विकेट 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर डु प्लेसिस के तौर पर गिरा. 44 रन बनाकर फाफ हार्दिक को कैच थमा बैठे और अर्धशतक से सिर्फ 6 रन चूक गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल की भी आउट होते-होते रह गए. अपनी इस किस्मत को उन्होंने सही तरीके से भुनाया और ताबड़तोड़ रन बटोरे.

आरसीबी ने 8 विकेट से दर्ज की जीत, प्लेऑफ में बनाई जगह

Royal Challengers Bangalore won by 8 wkts

हालांकि जीत के करीब आरसीबी (RCB vs GT)  पहुंच ही रही थी कि विराट कोहली 54 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. लेकिन, तब तक बैंगलोर जीत के दहलीज पर कदम रख चुकी थी. कोहली के विकेट गिरने का बैंगलोर पर कोई असर नहीं पड़ा. इस दौरान मैक्सवेल उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उन्होंने एक के बाद एक जबरदस्त शॉट की बदौलत महज 18 गेंदों में 40 रन की पारी खेलते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई. इसी के साथ आरसीबी प्लेऑफ में जगह पक्की करने की उम्मीद को बरकरार रखा है.


Post a Comment

0 Comments