
क्रिकेट (Cricket) को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। जहां मैदान पर बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। तो वहीं क्रिकेट (Cricket) में अब तक एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों को अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखा गया है, लेकिन कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपनी बढ़ती उम्र के बाद भी मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए गेंदबाजों पर हावी होते नजर आते हैं। वहीं बढ़ती उम्र के साथ बॉलर भी और घातक होते जा रहे हैं।
अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको क्रिकेट (Cricket) जगत उन उम्रदराज खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं जो 35 से ज्यादा की उम्र में भी विरोधी टीम के लिए खतरा बने हुए हैं। ये खिलाड़ी क्रिकेट (Cricket) जगत के युवा खिलाड़ियों को मात देते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिनके आगे विरोधी घुटने टेकने पर मजबूर हो गए हैं..
5 खिलाड़ी जो 35 से ज्यादा की उम्र में भी विरोधियों के बने हैं खतरा, Cricket में सेवाएं हैं जारी
1. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला मौजूदा समय में आग उगलता हुआ नजर आ रहा है। 35 साल की उम्र में भी डेविड वॉर्नर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 में भी उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की।
हाल ही में 7 जून को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में 9 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। डेविड वॉर्नर टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वॉर्नर ने इस मामले में विराट कोहली और पॉल स्टर्लिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल 2022 में भी उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की ऑल टाइम लिस्ट में भी पीछे छोड़ा था। हिटमैन 5811 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं, जबकि वॉर्नर इस लिस्ट में 5876 रन के साथ तीसरे नंबर पर। सिर्फ कलीग में ही नहीं बल्कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वॉर्नर बढ़ती उम्र के साथ विरोधियों के खतरा बनते जा रहे हैं.
0 Comments