क्रिकेट के रिकॉर्ड्स की किताब में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां पुरुष क्रिकेटरों के नाम रहती है। गली, नुक्कड़ और मोहल्ले में हमेशा पुरुष क्रिकेटरों को लेकर चर्चा छिड़ी रहती है। लेकिन इसी बीच भारतीय मूल की महिला क्रिकेटर ने 2 साल पहले एक ऐसा कारनामा कर दिखाया था जिसे अबतक खेल के सिर्फ़ 2 लिजेंड ही कर पाए हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जर्मनी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान अनुराधा डोडाबल्लापुर (Anuradha Doddaballapur) की जिन्होंने लसिथ मलिंगा और राशिद खान के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
Anuradha Doddaballapur ने 4 गेंदों में झटके 4 विकेट
भारत के बैंगलोर में पैदा हुई अनुराधा डोडाबल्लापुर (Anuradha Doddaballapur) जर्मनी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है। हर भारतीय बच्चे की तरह उनका क्रिकेट से पहला वास्ता भी टीवी पर पुरुष क्रिकेट देखकर हुआ था। लेकिन बैंगलोर की गलियों में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि वो एक दिन लसिथ मलिंगा और राशिद खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी।
दरअसल अनुराधा डोडाबल्लापुर (Anuradha Doddaballapur) ने साल 2020 में ऑस्ट्रीया के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का करनामा किया था। इस दौरान उन्होंने जो स्टिग्लिट्ज, टूग्से कजांची, अनीशा नूकला और प्रिया सबू को लगातार 4 गेंदों में पवेलियन लौटा दिया था। इन सबके बीच दिलचस्प बात ये ही कि अनुराधा डोडाबल्लापुर ने ये सभी विकेट बोल्ड आउट कर के ली थी।
Anuradha Doddaballapur क्रिकेटर के साथ ही बनी वैज्ञानिक
आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुराधा डोडाबल्लापुर (Anuradha Doddaballapur) क्रिकेटर होने के साथ ही वैज्ञानिक भी है, उन्होंने खेल के साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया था। बैंगलोर के ही एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अनुराधा जेनेटिक्स में मास्टर्स की पढ़ाई करने के लिए यूनाइटेड किंगडम चली गई थी। जहां उन्होंने क्रिकेट खेलने के साथ ही पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान केंद्रित रखा।
इसके बाद साल 2011 में अनुराधा कार्डियोवास्कुलर बायोलॉजी में पीएचडी करने के लिए फ्रैंकफर्ट चली गई थी, जहां से उनके क्रिकेट करियर को नई दिशा मिली थी।फ्रैंकफर्ट में समय महिला क्रिकेट क्लब नहीं था, इसीलिए अनुराधा (Anuradha Doddaballapur) को मेंस क्रिकेट क्लब के साथ जुड़ना पड़ा।
साल 2013 में उन्होंने जर्सी में आयोजित किए गए टूर्नामेंट में जर्मनी की ओर से भाग लिया था। इसक बाद से उनका क्रिकेट करियर चल पड़ा, अनुराधा के कौशल को देखते हुए साल 2017 में जर्मनी महिला क्रिकेट टीम ने उन्हें अपना कप्तान भी घोषित कर दिया था।
0 Comments