Ticker

6/recent/ticker-posts

IND vs SA: इन 2 गेंदबाजों में से एक को चुनने के लिए होगी केएल राहुल की सिरदर्दी, लेना होगा बड़ा फैसला

IND vs SA 2022

IND vs SA T20 सीरीज के शुरू होने में अब गिनती के दिन ही बचे हैं। हर सीरीज की तरह फैंस को इस सीरीज का भी बेसब्री से इंतजार है। मेहमान टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया के पास कई मैच विनर प्लेयर्स हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि पहले मैच की प्लेइंग XI में किसे मौका मिलेगा!

जहां कुछ खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI में जगह पक्की नजर आ रही है, वहीं दो गेंदबाज ऐसे भी हैं जिनके बीच प्लेइंग XI में शामिल होने की होड़ जारी है। मगर प्लेइंग XI में सिर्फ एक ही खिलाड़ी को जगह मिलती दिखाई दे रही है।

IND vs SA T20: इन दो गेंदबाजों के बीच जारी है टीम में शामिल होने की जंग 

ind vs sa

9 जून को भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20 ) के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलेगी। इस सीरीज के जरिए उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) में से किसी एक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में अपने दमदार प्रदर्शन का नजराना पेश किया था।

टीम के स्क्वाड में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का एक साथ डेब्यू करना मुश्किल दिखाई दे रहा है। इनमें से किसी एक खिलाड़ी को ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका मिल सकता है।

प्रैक्टिस सेशन में पेश किया अपने धंदार प्रदर्शन का नमूना

Arshdeep Singh

6 जून सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन किया था। इस प्रैक्टिस सेशन में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने टीम कप्तान केएल राहुल को इंप्रेस करने के लिए खूब पसीना भाय।

जहां अर्शदीप सिंह लय में नजर आए, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तेजतर्रार गेंदबाज उमरान मलिक की गेंदों पर बड़े-बड़े शॉट्स जड़ते नजर आए। अब ये 9 जून को ही पता चलेगा कि किस खिलाड़ी की किस्मत का ताला खुला और किस खिलाड़ी को बेंच गर्म करना पड़ा।

IND vs SA T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

ind vs sa t20

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


Post a Comment

0 Comments