Ticker

6/recent/ticker-posts

IND vs SA: भारत को हराने के बाद भी इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद हुए टेम्बा, तारीफ में पढ़े कसीदे

temba bavuma match presentation today after 1st T20I victory

Temba Bavuma: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मैच में 212 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करते हुए टेम्बा बावूमा की कप्तानी में मेहमान टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने जब 212 रन का लक्ष्य खड़ा किया तो लगा कि ये बिल्कुल सही है.

लेकिन, मेहमान टीम के आगे ये टारगेट भी बौना साबित हुआ और मिलर ने अपनी आईपीएल 2022 वाली ताबड़तोड़ फॉर्म दिखाते हुए टीम को पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कराई. सीरीज में जीत के आगाज के बाद कप्तान टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) का क्या कुछ कहना है आइए जानते हैं,…

भारत के खिलाफ पहली जीत के बाद खुद नजर आए अफ्रीकी कप्तान

South Africa won by 7 wickets
Image Courtesy- BCCI

दरअसल टॉस का नतीजा को अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावूमा के पक्ष में रहा ही, और अंत में मुकाबले का नतीजा भी मेहमान के पक्ष में ही आया. इसका श्रेय रासी वान डे दुसें और डेविड मिलर को जाता है. जिन्होंने 212 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने भी घुटने नहीं टेके और अंत तक जीत के लिए लड़ते रहे और उन दोनों बल्लेबाजों की मेहनत रंग लाई और आखिर में जीत मेहमान टीम की हुई.

5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी रणनीतियों का भी खुलासा किया. इंटरनेशनल मैच में कप्तानी के तौर पर डेब्यू करने उतरे ऋषभ पंत के लिए ये पदार्पण निराशाजनक रहा और अपने ही घरेलू मैदान पर ही उन्होंने हार के साथ शुरूआत की. जबकि मेहमान टीम ने मेजबान के छक्के छुड़ा दिए.

जीत के बाद भी इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद हुए Temba Bavuma

Temba Bavuma Latest Statement

भारत की ओर से 212 रन के मिले लक्ष्य के जवाब में उतरी अफ्रीकी टीम की शुरूआत भले ही अच्छी नहीं रही लेकिन, मध्यक्रम ने पूरा पासा पलटकर रख दिया. 7 विकेट से पहले मैच में जीत के बाद मैच प्रजेंटेशन पर इस बारे में बातचीत करते हुए कप्तान टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) ने कहा,

“हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं. हमें उम्मीद थी कि जैसे-जैसे रात होगी, विकेट बल्लेबाजी के लिए मुफ़ीद होती चली जाएगी. ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हम सुधार कर सकते हैं. मुझे लगता है कि ईशान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उन्होंने उसे आसान बना दिया. उन्होंने हमारे स्पिनरों को दबाव में रखा. यह एक उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन था. डेविड ने अपने फॉर्म को आगे बढ़ाया, जिसे रासी ने सपोर्ट किया.”


Post a Comment

0 Comments