Ticker

6/recent/ticker-posts

IR-W vs SA-W Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –3 ODI Series, 2022

WI W vs SA W Fantasy Prediction West Indies Women vs 758x421 1

IR-W vs SA-W Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –3 ODI Series, 2022

IR-W vs SA-W ODI Series, 2022 मैच डिटेल्स:

bbl 2

IR-W vs SA-W के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 11 जून को Castle Avenue, Dublin, Ireland में खेला जाएगा। यह मैच 03:15 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

IR-W vs SA-W ODI Series, 2022  मैच प्रीव्यू:

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रंखला का यह पहला मुकाबला है। साउथ अफ्रीका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड टीम को T20 श्रृंखला में 2-1 से हराया है। इस श्रंखला में भी साउथ अफ्रीका टीम को अपने सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, हालांकि टी-20 श्रृंखला में आयरलैंड टीम ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को कड़ी टक्कर दी है जिससे टीम के सभी खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊपर है वह इस एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

आयरलैंड टीम को इस श्रंखला में गैबी लुईस, लिआ पॉल,अर्लीन केली के साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं साउथ अफ्रीका टीम को इस श्रंखला में लौरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दोनों टीमें इस पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

IR-W vs SA-W ODI Series, 2022  मौसम रिपोर्ट:

आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

IR-W vs SA-W ODI Series, 2022  पिच रिपोर्ट:

यह पिच गेंदबाजों अनुकूल है शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। 

पहली पारी का औसत स्कोर:

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान नजर आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश IR-W:

गैबी लुईस (c), लिआ पॉल, मैरी वाल्ड्रॉन (wk), शौना कवानाघ, सोफी मैकमोहन, अर्लीन केली, राचेल डेलाने, जॉर्जीना डेम्पसी, सेलेस्टे रैक, जेन मैगुइरे, कारा मरे

संभावित एकादश SA-W:

तज़मिन ब्रिट्स, लारा गुडॉल, ऐनी बॉश, लौरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस (c), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, तृषा चेट्टी (wk), शबनीम इस्माइल, तुमी सेखुखुने, नोनकुलुलेको म्लाबा

IR-W vs SA-W ODI Series, 2022  ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

तुमी सेखुखुने; इन्होंने हाल ही में खत्म हुए टी-20 श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में 8 विकेट लिए थे इस श्रंखला में भी ये साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से प्रमुख गेंदबाज रहेंगी। 

ऐनी बॉश; यह टी-20 श्रृंखला में साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थी इन्होंने 3 मैचों में 105 रन बनाए थे और 1 विकेट भी लिया था इस श्रंखला में भी यह बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं। 

गैबी लुईस; यह आयरलैंड टीम की कप्तान है तथा टीम की सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है टी20 श्रृंखला में भी इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 112 रन बनाए थे इस मैच में यह ड्रीम टीम में कप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं। 

नादिन डी क्लार्क; इन्होंने भी T20 श्रंखला में साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे यह अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है इस मैच में यह ड्रीम टीम में अच्छे पॉइंट दिला सकती हैं। 

अर्लीन केली; यह काफी प्रतिभाशाली ऑलराउंडर है टी-20 श्रृंखला में इन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है इस एकदिवसीय श्रृंखला में भी आयरलैंड टीम को इनसे बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

लिआ पॉल; आयरलैंड टीम की दूसरी सबसे अच्छी बल्लेबाज है टी-20 श्रृंखला में उन्होंने 61 रन बनाए हैं इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकती है इसलिए इनका ड्रीम टीम में होना आवश्यक है। 

IR-W vs SA-W ODI Series, 2022  कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: नादिन डी क्लार्क,अर्लीन केली,गैबी लुईस

उपकप्तान: तुमी सेखुखुने,लौरा वोल्वार्ड्ट,शबनीम इस्माइल

ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20220611 100530 739

विकेटकीपर;मैरी वाल्ड्रॉन

बल्लेबाज:लौरा वोल्वार्ड्ट,गैबी लुईस,लारा गुडॉल,ऐनी बॉश

आल राउंडर; लिआ पॉल,नादिन डी क्लार्क,अर्लीन केली

गेंदबाज; तुमी सेखुखुने,सेलेस्टे रैक,शबनीम इस्माइल

ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20220611 100534 804

विकेटकीपर;मैरी वाल्ड्रॉन

बल्लेबाज:गैबी लुईस,लारा गुडॉल,ऐनी बॉश

आल राउंडर; लिआ पॉल,नादिन डी क्लार्क,अर्लीन केली,सुने लुस

गेंदबाज; तुमी सेखुखुने,सेलेस्टे रैक,शबनीम इस्माइल

IR-W vs SA-W ODI Series, 2022  विशेषज्ञ सलाह:

इस मैच में SA-W टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। अगर वह पहले बल्लेबाजी करने उतरी है तो बड़ा स्कोर बन सकता है ऐसे में एक अतिरिक्त बल्लेबाज का ड्रीम टीम में होना सही निर्णय रहेगा वही अगर पहले गेंदबाजी करती है तो विपक्षी टीम के ऑल आउट होने की संभावना ज्यादा है। 

IR-W vs SA-W ODI Series, 2022  संभावित विजेता:

SA-W के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह इस मैच में ज्यादा संतुलित और मजबूत टीम नजर आ रही है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live


Post a Comment

0 Comments