Ticker

6/recent/ticker-posts

“हर समय सभी के उपलब्‍ध रहने की उम्‍मीद ना करें”, Rohit Sharma के बचाव में उतरे हेड कोच राहुल द्रविड़

Rahul Dravid on Rohit Sharma Break in SA Series

IND vs SA: इंडियन क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कल यानी गुरुवार से शुरू होने जा रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। जिसको लेकर इन दिनों क्रिकेट जगत में विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। क्योंकि मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका एक मजबूत दल के साथ भारत से भिड़ने आया है।

ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ब्रेक लेने पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया है, इसी बीच पहले मैच की पूर्वसंध्या पर की गई प्रेस वार्ता में टीम के हेडकोच ने खुलासा किया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा को इस महत्वपूर सीरीज में आराम दिया गया है।

राहुल द्रविड़ ने बताई Rohit Sharma को आराम देने की वजह

IND vs SA Rohit Sharma Captaincy Replacement

दरअसल, साल 2022 में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी बीजी रहने वाला है। हाल ही में सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2022 में शरीक हुए थे, जिसके ठीक 10 दिन बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का आयोजन भी है। ऐसे में खिलाड़ियों के वर्कलोड को कम करने के लिए बोर्ड ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने का फैसला किया था।

लेकिन रोहित को आराम देने पर सवाल किए जाने लगे क्योंकि आईपीएल से पहले वे सिर्फ़ 2 सीरीज में टीम का हिस्सा रहे हैं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम देने की वजह बताते हुए राहुल द्रविड ने कहा,

“रोहित हमारे सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यह गलत होगा कि हम सभी से हर समय उपलब्‍ध रहने की उम्‍मीद करें। हम उन्‍हें फिट और तरोताजा देखना चाहते हैं। ऐसा समय आएगा जब हम अपने बड़े खिलाड़‍ियों को आराम देंगे।”

IND vs SA सीरीज की तैयारियों को लेकर बोले राहुल द्रविड़

IND vs SA: Success of Indian Captains In IPL Augurs Well For National Team - Rahul Dravid

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है और ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ के सामने युवा खिलाड़ियों से उनका बेस्ट प्रदर्शन करवाने की चुनौती है, सीरीज की शुरुआत से पहले अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए द्रविड ने कहा,

‘हम अच्‍छी शुरुआत पर ध्‍यान दे रहे हैं। हम अपने टॉप-3 को जानते हैं। अगर हाई स्‍कोरिंग मैच रहा, तो हम चाहेंगे कि वो पूरे समय स्‍ट्राइक रेट बरकरार रखे। मगर कुछ रोचक मैच भी हो सकते हैं। हमारे पास टॉप-3 में क्‍वालीटी है, जो रन बना सकते हैं।’


Post a Comment

0 Comments