Ticker

6/recent/ticker-posts

SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने फिफ्टी लगाकर दर्ज किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में किंग कोहली को छोड़ा पीछे

David warner 5th successive fifty plus score vs sri lanka

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बीते मंगलवार श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए एक शानदार उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है.

आईपीएल 2022 में अपनी जबरदस्त फॉर्म में दिखने वाले वॉर्नर का कहर इंटरनेशनल मुकाबलों में भी जारी है. उन्होंने लंकाई गेंदबाजों को निशाने पर लेते हुए 7 जून को 44 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन की नाबाद पारी खेली. इस इनिंग के साथ ही डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.

वॉर्नर ने लंकाई टीम के खिलाफ अपने नाम दर्ज कराई खास उपलब्धि

 David Warner vs Sri Lanka

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया. इस मैच में ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर ने 9 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ये दिग्गज बल्लेबाज का 22वां अर्धशतक है. लंकाई टीम के खिलाफ खेली गई इस पारी के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

डेविड वॉर्नर (David Warner) पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में उनका लगातार 5वां अर्धशतक स्कोर है. उन्होंने इससे पहले लंकाई टीम के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में क्रमश: 100*(56), 60*(41), 57*(50), 65(42) की पारी खेली थी.

इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कोहली को छोड़ा पीछे

 David warner 5th fifty plus score vs SL

दरअसल डेविड वॉर्नर (David Warner) ने लंका के खिलाफ बल्ले से ये कारनामा करते हुए इस मामले में विराट कोहली और पॉल स्टर्लिंग को भी पीछे छोड़ दिया है. कोहली के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाएं तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ लगातार चार टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 प्लस से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं पॉल स्टर्लिंग ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चार टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है.

इसके अलावा 7 जून को खेले गए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 19.3 ओवर में 128 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में ही बिना विकेट गवांए इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया. डेविड वॉर्नर के अलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 40 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 61 रनों की आतिशी पारी खेली थी.


Post a Comment

0 Comments