Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO: शादी के बाद पहली बार मैदान पर नजर आए Deepak Chahar, गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी करते हुए शेयर किया वीडियो

Deepak Chahar

हाल ही में टीम इंडिया के ऑलराउंडर Deepak Chahar अपनी गर्लफ्रेंड जय भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। अब शादी और रिसेप्शन खत्म होने के बाद दीपक अपनी डेली लाइफ में लौट आए हैं।पिछले तीन महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने शादी के बाद फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

Deepak Chahar ने बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए शेयर किया वीडियो

deepak chahar

चोटिल होने के कारण टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर दीपक चाहर करीब तीन महीनों से चल रहे हैं। दरअसल,  पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ  उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। जिस वजह से वह न तो श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में खेल पाए और न ही आईपीएल 2022 का हिस्सा बन पाए।

ऐसे में चोट से उभरने के लिए दीपक ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग शुरू की थी। गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से एक जून को दीपक चाहर ने आगरा में शादी की। दीपक की शादी में चार चांद लगाने के लिए कई स्टार क्रिकेटर्स भी शरीक हुए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में ही रिसेप्शन भी दिया था।

शादी और रिसेप्शन के हो जाने के बाद दीपक  ने अपनी फुल फिटनेस हासिल करने के लिए फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। दीपक चाहर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बैक टू वर्क।’

Deepak Chahar नहीं होंगे IND vs SA T20 सीरीज का हिस्सा

Deepak Chahar

9 जून से भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में दीपक चाहर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल चोटिल होने के कारन दीपक चाहर लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखाई देंगे। उन्हें क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में एक महीने से ज्यादा का समय लगेगा। हालांकि ऑफिशियल तौर पर अभी इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


Post a Comment

0 Comments