न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगातार शुरुआती दो मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार लय में नजर आए। विस्फोटक शतकीय पारी खेल उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। टी20 क्रिकेट में अपना पहला सैंकड़ा जड़ने के बाद 23 वर्षीय इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, गिल ने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन का श्रेय भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया, साथ ही उन्होंने भारत के लिए खेलने का अनुभव भी साझा किया.
Shubman Gill ने देश के लिए खेलने पर कही बड़ी बात
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच समारोह के दौरान शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें हार्दिक पांड्या ने हमेशा सपोर्ट किया है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि हार्दिक ने उनको (Shubman Gill) बल्लेबाजी करने को लेकर सलाह भी दी है। प्लेयर ऑफ द मैच बने इस खिलाड़ी ने देशभक्ति की भी एक बड़ी मिसाल पेश करते हुए कहा,
“जब आप मेहनत करते हैं और उसका फल मिलता है तो अच्छा लगता है। मैं बड़ा स्कोर करने के लिए खुद को बैक कर रहा था। श्रीलंका सीरीज में ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अब टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाकर ख़ुश हूं। हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है।
हार्दिक भाई ने मुझसे कहा का कि वैसे ही बल्लेबाज़ी करो जैसो करते हो और कुछ ज़्यादा करने की ज़रूरत नहीं है। वह मेरा सपोर्ट करते रहे। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो थकान नहीं होती। भारत के लिए खेलना मेरा सपना था, और मैं तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं।
Shubman Gill के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड्स
शुभमन गिल ने इस मैच में महज 54 गेंदों पर अपने टी20 क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा। हीं, उन्होंने 12 चौकों और 7 छक्कों के बदौलत 126 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसके बाद वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा वह टी20 क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज भी हैं। यही नहीं, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और केएल राहुल के बाद टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी बन गया है।
0 Comments