Ticker

6/recent/ticker-posts

शुभमन गिल का तूफानी शतक देख दिग्गज खिलाड़ियों ने भी झुकाया सिर, धवन-भज्जी समेत इन दिग्गजों ने दी खास अंदाज में बधाई

शुभमन गिल का तूफानी शतक देख दिग्गज खिलाड़ियों ने भी झुकाया सिर, धवन-भज्जी समेत इन दिग्गजों ने दी खास अंदाज में बधाई

1 फ़रवरी को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेल सबको ख़ासा प्रभावित किया। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ युवा बल्लेबाज़ ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा। इसके बाद से ही चारों तरफ़ उनकी जमकर वाहवाही हो रही है। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते हुए नज़र आए। इन खिलाड़ियों ने ट्विटर पर ट्वीट शेयर कर गिल को बधाई दी।

Shubman Gill ने जड़ा टी20 करियर का पहला शतक

Shubman Gill

बुधवार को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेले गए मैच में शुभमन गिल शतक जड़ कोहराम मचा दिया है। निर्णायक मुक़ाबले में युवा खिलाड़ी ने 63 गेंदों में 12 चौके-7 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन की आतिशी पारी खेली। इसी के साथ वह भारतीय क्रिकेट टीम के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं जिन्होंने तीनों फ़ॉर्मेट्स में शतक लगाने का कारनामा किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में तूफानी शतक जड़ने के बाद गिल को विश्वभर के क्रिकेट प्रेमी उन्हें बधाई देने के साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने भी गिल की जमकर तारीफ़ की है। इन खिलाड़ियों ने ट्विटर पर ट्वीट शेयर कर गिल को उनके पहले टी20 शतक की बधाई दी।

Shubman Gill को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दी बधाइयां


Post a Comment

0 Comments