Ticker

6/recent/ticker-posts

शाहिद अफरीदी की बेवकूफी ने दिलशान की तूफ़ानी पारी पर फेरा पानी, एशिया लायन्स को रौंदकर फाइनल में पहुंची वर्ल्ड जाएंट्स

LLC 2023: शाहिद अफरीदी की बेवकूफी पड़ी एशिया लायन्स को भारी, वर्ल्ड जाएंट्स के हाथों मिली हार

LLC 2023: क्रिकेट के दिग्गजों से सजी लिजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC 2023) में 16 मार्च की रात को एशिया लायन्स की भिड़ंत वर्ल्ड जाएंट्स से हुई। दोहा में जारी इस महादंगल में एक बार फिर कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिला। जिसमें शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया टीम को हार का सामना करना पड़ा। टॉस का सिक्का भी शाहिद के पक्ष में गिरा था। जिसके बाद उन्होंने वर्ल्ड जाएंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां हाशिम आमला और जैक कालिस की ताबड़तोड़ पारी के बूते टीम ने 151 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में लायन्स सिर्फ 130 रन ही बना सके।

आमला-कालिस ने उधेड़ी एशिया लायन्स की धज्जियां

9 1 1

वर्ल्ड जाएंट्स की ओर से इस मुकाबले के लिए प्लेइंग एलेवन में एक बड़ा बदलाव करते हुए नियमित कप्तान एरॉन फिंच की जगह हाशिम आमला को मौका दिया था। क्रिस गेल के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी तय की गई। लेकिन पारी के तीसरे ही ओवर में आमला की ही एक गलती के चलते क्रिस गेल को रन आउट होकर पवेलियन की राह लौटना पड़ा। लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ने अतिरिक्त जिम्मेदारी को संभालते हुए एक छोर संभालकर रन बनाने का जिम्मा लिया।

उनके अलावा शेन वॉटसन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए प्रोटियाज दिग्गज जैक कालिस ने अपने हमवतन आमला का भरपूर साथ दिया। दोनों बल्लेबाजो के बीच 105 रन की साझेदारी कर डाली। जिसके बूते वर्ल्ड जाएंट्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बोर्ड पर लगाए। आमला इस दौरान सबसे ज्यादा 68 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं कालिस ने 56 रन की नाबाद पारी खेली।

130 रन पर ढेर हुए एशिया लायन्स

2 1

151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया लायन्स की ओर से एक संभली हुई शुरुआत की गई थी। उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान की श्रीलंकाई दिग्गजों की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। हालांकि इसमें उपुल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, क्योंकि 10 गेंदे खेलने के बावजूद वह सिर्फ 4 रन बना पाए। दूसरे छोर पर दिलशान अपने पूरे शबाब पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

एक अच्छे आगाज के बाद लायन्स का मिडल ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। थिसारा परेरा(12), मोहम्मद हफीज(13) और इस टूर्नामेंट में गजब फॉर्म में चल रहे मिस्बाह उल हक(5) कुछ खास नहीं कर पाए। इसके अलावा कप्तान शाहिद अफरीदी भी सेट होने के बाद 26 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज जीत की उम्मीद भी जगाने में कामयाब नहीं हो पाया। अंततः वर्ल्ड जाएंट्स को 20 रन से जीत हासिल हुई।

LLC 2023: शाहिद अफरीदी की यह गलती पड़ी भारी

c1417ad1 de30 496a ab7d 3567c5b14f32

एशिया लायन्स को मिली इस हार में कहीं ना कहीं शाहिद अफरीदी की एक गलती भी रही। दरअसल, टॉप ऑर्डर के द्वारा दी गई एक संभली हुई शुरुआत हो जाने के बाद अखिरकार उनके ऊपर टीम को जीत की दहलीज पार कराने की जिम्मेदारी थी। 17 गेंदों में 28 रन बनाकर एक बड़ी पारी खेलने की फिराक में लग रहे थे। लेकिन ब्रेट ली के सामने उनको बड़ा शॉट भारी पड़ा, एक छक्का लगाने के बाद अगली ही गेंद पर अफरीदी ने एक बार फिर गेंद को हवा में उड़ाया। जिस पर वह कैच आउट हुए, इस नाजुक स्थिति में उनका क्रीज पर रहना लायन्स के लिए नतीजे में परिवर्तन कर सकता था।

यह भी पढ़ें – “अडानी की इज्जत बचा ली”, 2 विदेशी बल्लेबाजों ने दिल्ली की कुटाई कर बचाई गुजरात की लाज, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

 


Post a Comment

0 Comments