भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया एक बार फिर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कते हुए नज़र आई. वहीं आखिरी मैच में विराट कोहली ने अपने बल्ले से दम खम दिखाते हुए आखिरी मैच के हीरो रहें. लगभग 3 साल के अंतराल के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया. शतक के सूखे से पहले एक सवाल जो विराट कोहली (Virat Kohli) को बार बार परेशान करता था उस सवाल का जवाब कोहला ने अब दे दिया है. क्या था वह सवाल जिससे विराट कोहली काफी परेशान थे आइए जानते हैं.
बस ड्राइवर से लेकर होटल स्टाफ पूछते थे सवाल
दरअसल BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को साझा किया है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli)अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात चीत करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli)द्रविड़ से बोलते हैं कि एक सवाल जो मुझसे बस ड्राईवर होटल स्टाफ सब पूछते थें कि मैं टेस्ट में 28वीं सेंचुरी कब लगा रहा हूं. कोहली ने कहा कि जब टेस्ट में शतक नही लग रहा था तो सब यही पूछते थे की टेस्ट में शतक कब लगा रहे हो. इस सवाल से मैं काफी परेशान हो जाता था.
विराट ने किया खुलासा
इस बात-चीत के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने राहुल द्रविड़ से कहा कि “वो कभी भी माइलस्टोन के लिए नहीं खेलते हैं और शतक तो उनके माइलस्टोन में कभी रहा ही नहीं. विराट ने आगे कहा कि वह शतक से पहले टीम के लिए सोचते हैं और टीम को क्या ज़रूरत है उस हिसाब से बल्लेबाज़ी करते हैं” इस बात-चीत को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिलाहल कोहली अपना 28वां शतक जड़ चुके हैं. और आने वाले आईपीएल में कोहली अपने बल्ले से रनों की बारिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
A conversation full of calmness, respect & inspiration written all over it!
A special post series-win chat with #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid & @imVkohli at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad – By @RajalArora
FULL INTERVIEW #INDvAUShttps://t.co/nF0XfltRg2 pic.twitter.com/iHU1jZ1CKG
— BCCI (@BCCI) March 14, 2023
लंबे अरसे बाद आया शतक
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli)ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में 235 गेदों का सामना करते हुए 186 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. वहीं विराट कोहली के साथ-साथ उनके फैंस को भी 28वें टेस्ट शतक का इंतेज़ार था. कोहली का टेस्ट में 28वां शतक 1205 दिन के बाद से आया. विराट कोहली का टेस्ट में 28वां शतक जड़ना टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर है. आने वाले WTC के फाइनल में विराट का बल्ला कितना बोलता है ये आने वाला वख्त ही बताएगा. फिलहाल ये वीडियो को इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है.
0 Comments