WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 18 मार्च की रात को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ एक शानदार स्टंप आउट करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी है। विमेंस प्रीमियर लीग में अबतक साधारण प्रदर्शन करने वाली आरसीबी गुजरात के खिलाफ प्लेऑफ़ की उम्मीदों को मजबूत करने के इरादे से उतरी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाएंट्स की ओर से एक धाकड़ शुरुआत की गई थी। लेकिन ऋचा घोष ने सबीनेनी मेघना को स्टंप आउट करते हुए दूसरा झटका देने के साथ ही महफ़िल लूट ली।
Richa Ghosh ने चीते जैसी फुर्ती से किया स्टंप
दरअसल, यह घटना गुजरात जाएंट्स की पारी के 12वें ओवर की है। 5वीं गेंद पर संघर्ष पूर्ण बल्लेबाजी कर रहीं सबीनेनी मेघना मौजूद थे। वह लगातार बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहीं थी, लेकिन स्पिन गेंदबाज प्रीति बोस के सामने उनको ऐसा करना भारी पड़ गया। प्रीति की ओर से मेघना को ललचाते हुए ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी गई जो घुमाव के साथ उनसे और दूर जाती गई।
ऐसे में मेघना क्रीज से बाहर तो निकल आईं लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो सका। मौका देखते ही ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने गेंद को लपका और बिजली की रफ़्तार से स्टंप पर दे मारा। उनके द्वारा यह कारनामा देखकर आपको जरूर एमएस धोनी की याद आ जाएगी।
यहां देखें वीडियो –
— Cricbaaz (@cricbaaz21) March 18, 2023
सोफी डिवाइन की तूफ़ानी पारी के बूते जीती RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भले ही विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन कुछ खास नहीं गुजरा है। लेकिन सोफी डिवाइन (Sophie Devine) की ओर से खेली गई 99 रन की पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। 18 मार्च की रात को प्लेऑफ़ की उम्मीदों को मजबूती देने के इरादे से उतरी आरसीबी का सामना गुजरात जाएंट्स से हुआ था।
जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जाएंट्स की ओर से 189 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। आमतौर पर 20 ओवर के खेल में यह लक्ष्य काफी बड़ा साबित होता है। लेकिन डिवाइन की पारी के बूते बैंगलोर की टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 15.3 ओवर के भीतर 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। उनकी इस पारी में 9 चौके और 8 दनदनाते छक्के शामिल थे
0 Comments