Ticker

6/recent/ticker-posts

सुनील गावस्कर ने बताया, किस खतरनाक स्पिनर की टीम इंडिया में जल्द होने वाली है वापसी?

 सुनील गावस्कर ने बताया, किस खतरनाक स्पिनर की टीम इंडिया में जल्द होने वाली है वापसी?


भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सुनील ने कहा है कि कुलदीप पहले धीमी गेंदबाजी करते थे, लेकिन अब वे थोड़े तेज हो गए हैं, जिसकी वजह से उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना कठिन हो गया है. लिटिल मास्टर का मानना है कि कुलदीप ने विकेट लेना शुरू कर दिया है, जिसके बाद उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं.


सुनील गावस्कर ने कहा, “किसी भी समय, जब आप टी20 क्रिकेट में चार विकेट लेते हैं तो आपने शानदार गेंदबाजी की है, जिस तरह उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर विकेट लिए वो काफी जरूरी था. तथ्य यह है कि उन्होंने विकेट लेना शुरू कर दिया है, जिससे उनकी टीम इंडिया में वापसी करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.”


उन्होंने आगे कहा, “वह उस तरह के रिस्ट स्पिनर हैं, जो शानदार तरीके से गुगली डालते हैं और वह इस समय काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. पहले वह धीमी गेंदबाजी करते थे मगर अब काफी तेज हो गए हैं, जिस वजह से उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन हो गया है.”


बता दें कि कुलदीप ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 4 विकेट झटके, जिसकी बदौलत दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से पराजित किया.

Post a Comment

0 Comments