Ticker

6/recent/ticker-posts

SRH vs GT: हार्दिक पर भारी पड़ी विलियमसन की पारी, हैदराबाद ने रोका गुजरात का विजय रथ

 SRH vs GT: हार्दिक पर भारी पड़ी विलियमसन की पारी, हैदराबाद ने रोका गुजरात का विजय रथ

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 21वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला गया, जहां पर पहले 20 मैचों के दौरान अजेय रही गुजरात टाइटंस की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ, जिसने 2 मैचों में हार का सामना करने के बाद सीएसके के खिलाफ पहली जीत हासिल की थी और अब टूर्नामेंट इसी लय को बरकरार रखने की तरफ देख रही थी। पहले 3 मैचों में गुजरात टाइटंस की टीम ने जिस तरह से जीत हासिल की उसे देखकर इस टीम को रोक पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा था, हालांकि 21वें मैच में वो हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गये इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अतिरिक्त रनों के रूप में 22 रन देने के बावजूद गुजरात टाइंटस की टीम को 162 रनों पर रोकने पर कामयाब रही। जवाब में रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने समझ बूझ कर बल्लेबाजी की और 8 विकेट से मैच को जीत लिया।

Post a Comment

0 Comments