Ticker

6/recent/ticker-posts

LSG vs KKR: ऑरेंज कैप की रेस में हुई डी कॉक की एंट्री, तो KL राहुल ने भी लगाई छलांग, यहां देखें किसे हुआ नुकसान

KL Rahul-Quinton De Kock

LSG vs KKR: आईपीएल 2022 का 66 वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच (LSG vs KKR) 18 मई बुधवार को खेला गया. इस रोचक मैच में लखनऊ ने कोलकाता को महज़ 2 रनों से मात दी. जिसके चलते केकेआर का प्लेऑफ में पहुंचना का सपना टूट गए. इस हार के साथ केकेआर प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम बन गई है. ऐसे में आइये जानते हैं कि इस मज़ेदार मुकाबले के बाद अब ऑरेंज और पर्पल कैप में कितनी हेर-फेर हुई है.

ऑरेंज कैप में हुई क्विंटन डी कॉक की एंट्री

POS PLAYER MATCHES INNS RUNS AVG SR 4S 6S
1 Jos Buttler 13 13 627 52.25 148.22 56 37
2 KL Rahul 14 14 537 48.82 135.26 42 25
3 Quinton De Kock 14 14 502 38.62 149.40 47 22
4 David Warner 11 11 427 53.38 151.95 51 15
5 Shikhar Dhawan 13 13 421 38.27 122.74 45 10

आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ (LSG vs KKR) लखनऊ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा है, उन्होंने महज़ 70 गेंदों का सामना कर नाबाद 140 रन की ज़बरदस्त पारी खेली. जिसके चलते अब उनका नाम भी ऑरेंज कैप की रेस में शुमार हो गया.

डी कॉक इस ज़बरदस्त पारी के चलते आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 14 मैचों में 3 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत 502 रन बना लिए हैं. इस आईपीएल में डी कॉक का स्ट्राइक रेट 149.90 का रहा है जबकि इनकी औसत भी कमाल की (38.62)
रही है.

वहीं डी कॉक के अलावा लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा और नाबाद 68 रन की एक और गज़ब की पारी खेली. जिसमें 4 छक्के और 3 चौके भी शामिल थे. वहीं इस पारी की बदौलत राहुल ने इस सीज़न 14 मैचों में 537 रन बना डाले और अब वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर एक बार फिर आ गए हैं. वह बस बटलर की बराबरी करने से अब 90 रन दूर हैं.

पर्पल कैप में नहीं देखने को मिला कोई बदलाव

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-FERS 5-FERS
1 Yuzvendra Chahal 13 52.0 312 24 16.83 404 1 1
2 W. Hasaranga 13 45.0 270 23 14.65 337 1 1
3 Kagiso Rabada 12 44.0 264 22 16.72 368 2 0
4 Umran Malik 13 47 282 21 20.00 420 1 1
5 Kuldeep Yadav 13 45.4 274 20 19.30 386 2 0

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच (LSG vs KKR) के बाद पर्पल कैप की रेस में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. वहीं इस सीज़न के सबसे सफल गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल 24 विकेट के साथ अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं. इसके अलावा वानिंदु हसरंगा (23), कागिसो रबाडा (22), उमरान मलिक (21) और कुलदीप यादव (20) भी टॉप 5 में बने हुए हैं.


Post a Comment

0 Comments