Ticker

6/recent/ticker-posts

RCB की जीत के बाद कोहली की हो रही वाहवाही, तो सोशल मीडिया पर उड़ा हार्दिक पांड्या का मजाक

Hardik Pandya Trolled Defeat RCB vs GT

RCB vs GT: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 67वें मैच में आज यानी गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

जहां उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए आपनी टीम को 168 रनों तक पहुंचाया। जिसके कारण आरसीबी को 169 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए बैंगलोर ने 8 विकेट और 8 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया।

विकेटों के लिए तरसते रहे GT के गेंदबाज

22300824 e358 424e 85d0 a4b97778d246

आईपीएल 2022 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक माने जाने वाली गुजरात टाइटंस टीम के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs GT) के बल्लेबाल पहले ही ओवर से हावी होते हुए नजर आए। खासकर विराट कोहली ने अपने विंटेज अंदाज में बल्लेबाजी करत हुए इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस(44) और विराट कोहली (73)ने पहले ही विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर दी थी।

इसके बाद RCB vs GT मैच का नतीजा सिर्फ औपचारिकता रह गया। जिसे अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी अंदाज में खेलकर 18.2 ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में गुजरात के गेंदबाज विकेटो के लिए तरसते नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पाण्ड्या के फैसलों की आलोचना की जा रही है।

RCB vs GT मैच में हार के बाद हार्दिक पाण्ड्या की हुई किरकिरी

 


Post a Comment

0 Comments