Ticker

6/recent/ticker-posts

पोंटिंग से लेकर वॉर्न तक….दुनिया के 10 बैड बॉयज़, जिनका विवादों से रहा लंबा नाता, आज भी वो किस्से फैंस नहीं भुला सके

Top Ten Bad Boys in Cricket about in hindi

Top 10 Bad Boys: क्रिकेट को हमेशा से ही जेंटलमैन के नाम से जाना जाता रहा है. एक क्रिकेटर होने के नाते फैंस उन्हें अपने सिरआंखों पर बिठाकर रखते हैं. जितना लोग खेल को पसंद करते हैं उतना ही दीवाने प्लेयर्स के भी होते हैं. अपने पसंदीदा खिलाडियों को सपोर्ट करने के लिए फैंस हर तरीके से तैयार रहते हैं. खासकर युवा उनके नक्शेकदम पर भी चलने की पूरी कोशिश करते हैं.

इतना ही नहीं यूथ उन्हें अपना आइडल मानते हैं और उनकी तरह बनने के लिए हरमुमकिन कोशिश भी करते हैं. क्योंकि क्रिकेटर्स अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ही पब्लिक फीगर भी बन जाते हैं जिनकी गतिविधियों से आम जनता पर भी असर पड़ता है.

ऐसे में स्टार खिलाड़ियों के लिए ना सिर्फ मैदान पर ही बल्कि उससे बाहर भी गलत गतिविधियों से दूर रहना पड़ता है. क्योंकि उनकी एक गलती आम लोगों पर किस तरह छाप छोड़ती है ये किसी से छिपा नहीं है. हालांकि ये सब जानते हुए भी क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसी सफल शख्सियतें रहीं जिन्होंने क्रिकेट में नाम कमाने के बाद भी अपने रवैये की वजह से जेंटलमैन खेल में बैड बॉयज (10 Bad Boys) के नाम से सुर्खियों में रहे.

जानिए क्रिकेट के वो 10 बैड बॉयज जिनका विवादों से रहा गहरा रिश्ता

10. डेविड बून (David Boon)

David Boon

Bad Boys: अपनी मूंछों को लेकर चर्चाओं में रहने वाला ये दिग्गज क्रिकेटर अस्सी और नब्बे के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम का लिए एक सलामी बल्लेबाजी करता था. इन्होंने अपने करियर के दौरान कंगारू टीम के लिए बल्ले से जमकर रन बनाए. क्रिकेट करियर में भले ही इन्होंने जमकर नाम कमाया लेकिन, विवादों में इनका भी नाम रहा.

इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड बून फ्लाइट में बियर पीते हुए पकड़े गए थे. 1989 में एक सफल एशेज दौरे के बाद ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट में आते वक्त उन्होंने बियर की 52 कैंप पी ली थी. इस वाकया के बारे में आज भी सुनकर लोग चौंक जाते हैं.


Post a Comment

0 Comments