
Rishabh Pant की अगुवाई में टीम इंडिया को सात विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया बल्लेबाजी में तो बेहतरीन प्रदर्शन करती दिखाई दी, लेकिन गेंदबाजी में टीम फिसड्डी रही। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने मैच प्रेज़न्टैशन में बात करते हुए कहा कि उनकी प्लेनिंग तो सही थी लेकिन वो उन्हें ठीक से एग्जिक्यूट नहीं कर पाए। आइए जानते हैं कि इस शिकस्त के बाद ऋषभ पंत का क्या कहना है…
Rishabh Pant ने अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद दिया बयान
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को सात विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका से मिली इस शिकस्त के बाद ऋषभ पंत ने मैच प्रेज़ेन्टेशन में कहा कि उनकी प्लेनिंग तो सही थी लेकिन वो उन्हें ठीक से एक्सक्यूट नहीं कर पाए। मैच प्रेज़न्टैशन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
“हमारा प्लान तो सही था, लेकिन मुझे लगता है कि हम उसे एक्सक्यूट करने से थोड़ा चूक गए। लेकिन कभी-कभी आपको विरोधी टीम को भी क्रेडिट देना होता है। मिलर और आरवीडी ने अच्छी बल्लेबाजी की। जब हमने बल्लेबाजी की तो धीमी गेंद काम कर रही थी, लेकिन दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया। ज्यादातर हमने (मिलर के लिए) अपनी योजनाओं को अंजाम दिया लेकिन विकेट बेहतर से बेहतर होता गया। हम कुल टारगेट से बहुत खुश थे लेकिन अगली बार जब हम ऐसी ही स्थिति में होंगे तो हम बेहतर करेंगे।”
Rishabh Pant की अगुवाई में ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने चार विकेट के नुकसान पर 211 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। लेकिन शायद इस मैच में टीम इंडिया की किस्मत उनके साथ नहीं थी। शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया को सात विकेट से साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
0 Comments