टीम इंडिया (Team India) में इस समय ऑलराउंडर्स के तौर पर विकल्प देखें तो इसकी कमी नहीं है. आईपीएल 2022 का 15वां सीजन संपन्न होने के बाद तो इससे जुड़ी तस्वीरें और भी ज्यादा स्पष्ट हो गई हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किसी एक का चयन करना भी सबसे बड़ी दुविधा बन चुका है. टीम में भले ही इन खिलाड़ियों को जगह दी जा रही है. लेकिन, इलेवन में किसी एक को ही मौका दिया जा सकता है.
एक समय में टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या ऑलराउंडर्स ही थे. खासकर हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद रवींद्र जडेजा के बैकअप में भारत के पास ऐसा कोई प्लेयर नहीं था जो इस भूमिका में फिट हो सके. लेकिन, अब भारत के पास विकल्प की कमी नहीं है. जो प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने और टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं.
इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे ही 4 ऑलराउंडर्स की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑलराउंडर्स के तौर पर खुद को साबित किया है और टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर चुके हैं.
1. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जिन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जिताई है. उन्होंने 14वें सीजन में न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर बीसीसीआई चयनकर्ताओं को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जगह देने पर मजबूर दिया था.
हार्दिक ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था. इसके बाद से ही वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने खुद बोर्ड से रिकवरी के लिए वक्त मांगा गया था. लेकिन, अब उन्हें आईपीएल 2022 में टाइटंस के लिए कप्तान के तौर पर खेलते हुए देखा गया. उन्होंने 15 मैच में 44.27 की औसत से खेलते हुए 487 रनों के आंकड़े को छुआ था.
वहीं गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. 15 मुकाबले में 7.28 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किया था. इस सीजन में उनकी फॉर्म और परफॉर्मेंस को देखते हुए ही उन्हें अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज में जगह दी गई है. ऐसे में अब उनका Team India की ओर से खेलना तय माना जा रहा है.
0 Comments