Ticker

6/recent/ticker-posts

‘रूट से आगे निकलेंगे विराट कोहली…’ भारतीय क्रिकेटर के खराब फॉर्म पर फिर बोले रिकी पोंटिंग, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

whether Virat Kohli bounces back to their career best form they can overtake Joe Root in the next few months

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर चढ़े हुए हैं. उन्हें लेकर हर दिन कोई न कोई बयान सामने आ ही जाता है. लेकिन, इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) लगातार कोहली के समर्थन में बयान दे रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने विराट की फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि फॉर्म में वापसी के बाद उनका (Virat Kohli) अवतार जो रूट से भी कहीं ज्यादा कैसे खतरनाक हो सकता है.

Virat Kohli की फॉर्म पर एक बार फिर पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

 Ricky Ponting on Virat Kohli Form

दरअसल विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2019 में अपना शतक जड़ा था. इसके बाद से ये सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. धीरे-धीरे लगभग 3 साल होने को आए हैं और भारतीय पूर्व कप्तान शतक के लिए तरस रहे हैं. अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वो 1-1 रन बनाने के मोहताज हो गए हैं. उनकी कमजोरियों को गेंदबाज इस कदर पकड़ चुके हैं कि वो बिना बड़ा स्कोर किए अपना लगातार विकेट खो रहे हैं.

विराट (Virat Kohli) के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स जहां उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दे चुके हैं तो वहीं कई खिलाड़ी उन्हें रणजी जैसे घरेलू क्रिकेट खेलने का सुझाव दे रहे हैं. लेकिन रिकी पोंटिंग का क्या कहना है इस बारे में भी आपको बता देते हैं.

जो रूट से आगे निकल सकते हैं कोहली-स्मिथ लाबुशेन जैसे बल्लेबाज

whether Virat Kohli bounces back to form they can overtake Joe Root in few months

हाल ही में पोंटिंग ने विराट कोहली समेत कुछ ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए आईसीसी से कहा,

“चाहे वह विराट कोहली हो, स्मिथ हो या लाबुशेन, जब ये बल्लेबाज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी करते हैं तो आने वाले कुछ महीनों में जो रूट से आगे निकल सकते हैं.”

आप पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के इस बयान से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज को अभी किस नजरिए से देख रहे हैं. हालांकि काफी लंबे समय से यही उम्मीद की जा रही है कि भारतीय कप्तान जल्द ही बेहतरीन फॉर्म में वापसी करेंगे और रनों का अंबार लगाएंगे.

मैं भारतीय टीम में होता तो कोहली के साथ बना रहता

Virat Kohli

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रिकी पोंटिंग इस तरह से कोहली (Virat Kohli) के सपोर्ट में उतरे हैं. इससे पहले भी वो भारतीय क्रिकेटर की फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.  कुछ दिनों पहले उन्होंने विराट के बारे में बात करते हुए कहा था कि, “अगर मैं भारतीय टीम में होता, तब विराट के साथ बना रहता क्योंकि मुझे ऐसे फेज के बारे में पता है. कोच-कप्तान के रूप में मेरी कोशिश होगी कि मैं उनसे सारा प्रेशर कम कर दूं, ताकि वह चीजों को एन्जॉय करें और रन बनाना शुरू कर दें.”


Post a Comment

0 Comments