
साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज David Miller ने शानदार अर्धशतकीय नाबाद पारी खेल अपनी टीम को पाँच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जितवाया। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम के लिए चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। डेविड के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच नियुक्त किया गया। आइए जानते हैं कि इस खास उपलब्धि से नवाजे जाने के बाद मिलर का क्या कहना है…..
IND vs SA पहले T20 मुकाबले में David Miller बने प्लेयर ऑफ द मैच
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। ये खास उपलब्धि प्राप्त करने के बाद डेविड मिलर ने मैच प्रेज़ेन्टैशन में कहा कि अब वह कहीं पर भी खेलने के लिए तैयार हैं। मिलर (David Miller) ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा,
“जाहिर तौर पर पिछले कुछ वर्षों में मुझे अपने खेल को समझने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है। टारगेट का पीछा करते समय आपको एक भूमिका निभाने वाले दो खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है। रस्सी ने कुछ बड़े ओवरों के साथ पिछले छोर पर शानदार प्रदर्शन किया। वह जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह नहीं जा रहा था।”
“हम बस डॉट गेंदों को सीमित करने और उस ढीली गेंदों का इंतजार कर रहे थे। विश्वास ही एक चीज है जिसने मेरे करियर को बदल दिया है। अधिक गेम जीतने और अधिक निरंतरता को समझने से आपको अधिक विश्वास मिलता है। मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए काफी तैयार हूं। बस अलग करना चाहते हूँ।”
ऐसा रहा David Miller का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 211 रनों का टारगेट रखा। दिए हुए टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाए। जब टीम के शुरुआती बल्लेबाज छोटी पारी खेलकर आउट हो गए, तब डुसेन और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला।
डेविड मिलर और रास्सी डुसेन के तूफान के आगे भारतीय बॉलर्स की एक भी नहीं चली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और सिर्फ 10 ओवर में 131 रनों की साझेदारी की। डेविड मिलर (David Miller) ने अपनी पारी में सिर्फ 31 बॉल खेलीं और 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। वहीं रास्सी डुसेन ने 46 बॉल में 75 रनों की पारी खेली, पारी में सात चौके और 5 छक्के जड़े।
0 Comments