Ticker

6/recent/ticker-posts

ZIM vs AFG Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –3 ODI Series, 2022

AFG vs ZIM 1st ODI 2022

ZIM vs AFG Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –3 ODI Series, 2022

ZIM vs AFG ODI Series, 2022 मैच डिटेल्स:

Tarisai Musakanda

ZIM vs AFG के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच 6 जून को Harare Sports Club, Harare, Zimbabwe में खेला जाएगा। यह मैच 12:45 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

ZIM vs AFG ODI Series, 2022  मैच प्रीव्यू:

जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में अफगानिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्वे टीम को 60रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने  रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन का स्कोर खड़ा किया

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे टीम मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक की शानदार गेंदबाजी के चलते 216 रन पर ही सिमट गई। जिंबाब्वे टीम के तरफ से पहले मुकाबले में ब्लेसिंग मुजरबानी,सिकंदर रजावका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा इस मैच में टीम को अपने बाकी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। जिंबाब्वे टीम इस मैच में अपनी पिछली गलतियों को सुधारते हुए श्रंखला में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं अफगानिस्तान इस  मैच में भी अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगी। 

ZIM vs AFG ODI Series, 2022  मौसम रिपोर्ट:

आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

ZIM vs AFG ODI Series, 2022  पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। 

पहली पारी का औसत स्कोर:

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 226 रन है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल नजर आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश ZIM:

रेजिस चकबवा (wk), इनोसेंट कैया, क्रेग एर्विन (c), वेस्ले मधेवेरे, रयान बर्ल, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, तेंदई चतरा, तनाका चिवंगा,ब्लेसिंग मुजरबानी, डोनाल्ड तिरिपानो

संभावित एकादश AFG:

रहमानुल्ला गुरबाज (wk), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी (c), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद

ZIM vs AFG ODI Series, 2022  ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

राशिद-खान; यह अफगानिस्तान टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं पिछले मैच में इन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए और 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली इस मैच में भी यह अफगानिस्तान टीम के तरफ से प्रमुख ऑलराउंडर रहेंगे। 

मोहम्मद नबी; यह अफगानिस्तान टीम के दूसरे सबसे अच्छे ऑलराउंडर हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट लिए यह काफी अच्छी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है। इस मैच में भी यह अफगानिस्तान टीम के तरफ से ड्रीम टीम में एक अच्छा विकल्प रहेंगे। 

रहमत शाह; तकनीकी तौर पर यह अफगानिस्तान टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं इन्होंने पहले मुकाबले में 94 रन की शानदार पारी खेली यह इस साल एकदिवसीय मैचों में 54 की औसत से 380 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं। 

ब्लेसिंग मुजरबानी; जिंबाब्वे टीम के तरफ से पहले मुकाबले में यह सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। इन्होंने 54 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए इस मैच में भी यह जिंबाब्वे टीम की तरफ से प्रमुख गेंदबाज रहेंगे। 

हशमतुल्ला शाहिदी; एकदिवसीय मैचों में यह अफगानिस्तान टीम के कप्तान हैं इसलिए मुकाबले में इन्होंने 88 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली यह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं इस मैच में भी यह बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं। 

सिकंदर रजा; यह जिंबाब्वे टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हैं पिछले मुकाबले में उन्होंने 67 रन की शानदार पारी खेली उन्होंने 7 ओवर काफी किफायती गेंदबाजी भी की पर यह विकेट लेने में नाकामयाब रहे इस मैच में यह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

रहमानुल्ला गुरबाज; यह अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है इस साल इन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 248 रन बनाए हैं हालांकि पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे पर इस मैच में  यह बल्ले और विकेट कीपिंग से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। 

वेस्ले मधेवेरे; यह जिंबाब्वे टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। NAM टीम के खिलाफ इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 163 रन बनाए और 3 विकेट लिए इस मैच में भी यह जिंबाब्वे टीम के तरफ से प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे।

ZIM vs AFG ODI Series, 2022  कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: राशिद-खान,क्रेग एर्विन,नजीबुल्लाह-जादरान

उपकप्तान: मोहम्मद नबी,सिकंदर रज़ा,वेस्ले मधेवेरे

ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20220606 095113 487

विकेटकीपर; रहमानुल्ला गुरबाज

बल्लेबाज: रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी,क्रेग एर्विन

आल राउंडर;मोहम्मद नबी,सिकंदर रज़ा,वेस्ले मधेवेरे,इनोसेंट कैया

गेंदबाज; राशिद-खान,फजलहक फारूकी,ब्लेसिंग मुजरबानी

ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20220606 095117 433

विकेटकीपर; रहमानुल्ला गुरबाज

बल्लेबाज: रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी,क्रेग एर्विन

आल राउंडर;मोहम्मद नबी,सिकंदर रज़ा,वेस्ले मधेवेरे,इनोसेंट कैया

गेंदबाज; राशिद-खान,फजलहक फारूकी,ब्लेसिंग मुजरबानी

ZIM vs AFG ODI Series, 2022  विशेषज्ञ सलाह:

इस मैच में AFG टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है अगर वह पहले बल्लेबाजी करने उतरी है तो बड़ा स्कोर बन सकता है ऐसे में एक अतिरिक्त बल्लेबाज का ड्रीम टीम में होना सही निर्णय रहेगा वही अगर पहले गेंदबाजी करती है तो विपक्षी टीम के ऑल आउट होने की संभावना ज्यादा है। 

ZIM vs AFG ODI Series, 2022  संभावित विजेता:

AFG के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह इस मैच में ज्यादा संतुलित और मजबूत टीम नजर आ रही है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live


Post a Comment

0 Comments