Ticker

6/recent/ticker-posts

टीम इंडिया के भविष्य पर अकमल ने दिया बड़ा बयान

Team India Villian in 3rd T20 - ENG vs IND

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारतीय टीम के भविष्य को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. टीम इंडिया को रोहित की कप्तानी में इस साल टी20 विश्व कप और एशिया कप में हिस्सा लेना है, लेकिन उससे पहले युवा खिलाड़ियों को जमकर मौका दिया जा रहा है. आगामी टी20 विश्व कप 2022 से पहले बीसीसीआई अपनी बेंच स्‍ट्रेंथ को आजमा रहा है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

Kamran Akmal ने टीम इंडिया पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Kamran Akmal
Kamran Akmal

टीम इंडिया में हाल ही में कई बडे़ परिवर्तन देखने को मिले हैं. बीसीसीआई ने पिछले एक साल में लगभग 7 कप्तानों का इस्तेमाल किया है. इसका मतलब साफ है कि भारतीय क्रिकेट सिस्‍टम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहना चाहता है, क्योंकि अगर टीम के स्टार खिलाड़ी किसी वजह से बाहर हो जाए, तो जरूरत पड़ने पर युवा खिलाड़ी उनकी गैर मौजूदगी में टीम को आगे ले जा सकते हैं.

अब पाक टीम के खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी भारतीय क्रिकेट सिस्‍टम की तारीफ की है और कहा कि टीम इंडिया भविष्य के लिए खिलाड़ी खोज रही है. अगर भविष्य में स्टार खिलाड़ी टीम से संन्यास भी ले लेते हैं, तो उनकी कमी टीम को ना खले. इस वजह से वो युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रही है. उन्होंने टीम इंडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

‘जब युवराज सिंह और सुरेश रैना गए तो लगा कि भारतीय टीम में बड़ा अंतर आएगा, लेकिन मेरा निजी तौर पर मानना है कि भारतीय टीम में अगले 15-20 साल तक कोई खालीपन नहीं आएगा.’

युवा खिलाड़ियों को मिल रहा है मौका

IRE vs IND 2022
IRE vs IND 2022

कामरान अकमल (Kamran Akmal) की इस बात में कोई दोराय नहीं है कि टीम  इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों को जमकर मौका दे रही है. चाहे वो उमरान मलिक हों, दीपक हुड्डा हों, आवेश खान हों या फिर अर्शदीप सिंह हों. इन सब खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है.

भारतीय टीम ने शिखर धवन की अगुवाई में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना जीती. जो टीम इंडिया के लिए गुड साइन है. वहीं कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा,

‘साल 2019 वर्ल्‍ड कप के बाद मेरे ख्‍याल से भारत ने करीब 50 खिलाड़‍ियों को मौका दिया. उन्‍होंने अपने भविष्‍य की तलाश की. मौजूदा सीनियर खिलाड़ी जब संन्‍यास लेंगे तो उनकी जगह कौन लेगा? पहले सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्‍मण, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के जाने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह ने जिम्‍मेदारी संभाली’.


Post a Comment

0 Comments