
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के संकेत दिए हैं। मिताली ने 8 जून 2022 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उनके इस अचानक लिए गए फैसले से क्रिकेट जगत समेत उनके लाखों फैंस स्तब्ध हो गए थे। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी इंतजार कर रही है। क्योंकि मिताली (Mithali Raj) एक बार फिर एक्शन में नजर आ सकती है।
Mithali Raj ने खुद दिए हैं वापसी के संकेत
दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग की व्यापक लोकप्रियता को देखते हुए टूर्नामेंट के महिला संस्करण को भी शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। महिला आईपीएल का पहला सीजन अगले साल यानि 2023 तक शुरू हो सकता है, जिसमें संभावना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी महिला क्रिकेटर भी हिस्सा लेंगी। जिसमें मिताली राज (Mithali Raj) का भी नाम शामिल है और उन्होंने खुद भी हाल ही में एक पॉडकास्ट के जरिए इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। मिताली ने कहा,
“इसे लेकर मैंने अभी अपने विकल्प खुले रखे हैं। मैंने अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है। महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने बाकी हैं। महिला आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा बनना अच्छा होगा।”
शानदार रहा Mithali Raj का 23 साल का क्रिकेट करियर
मिताली राज (Mithali Raj) का नाम भारतीय महिला टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं, उन्होंने अपने 23 साल के क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा लंबे समय तक दुनियाभर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वजूद का सबके सामने प्रतिनिधित्व करने वाली मिताली राज (Mithali Raj) ने 8 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।
एक कुशल कप्तान होने के साथ ही मिताली विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज है, उन्होंने 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए हैं। सभी क्रिकेट फैंस को उनके दोबारा क्रिकेट के मैदान में उतरने का इंतजार रहने वाला है।
0 Comments