Iftikhar Ahmed: 13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, 5 जनवरी को क्वेटा और पेशावर के बीच प्रदर्शनी मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने पेशावर के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। इस मुकाबले में उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा कर दिया है। जिसके बाद अब इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Iftikhar Ahmed में आई युवराज सिंह की आत्मा
दरअसल, पाकिस्तान के क्वेटा में पेशावर जलमी (Peshawar Zalmi) और क्वेटा गलेडियटर्स (Quetta Gladiators) के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का प्रदर्शनी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पेशावर की कमान बाबर आजम के हाथों में है तो वहीं सरफराज अहमद गलेडियटर्स की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं, इस मुकाबले में क्वेटा के इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने बाबर के पेशावरों को दिन में तारे दिखा दिए। उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए खूब रन कुटे। इसी बीच उन्होंने वहाब रियाज की जमकर धुलाई की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Iftikhar Ahmed ने किया एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा
क्वेटा में खेले गए प्रदर्शनी मैच में क्वेटा गलेडियटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का लक्ष्य सौंपा। टीम के इस बड़े स्कोर में अहम योगदान इफ्तिखार अहमद का रहा। जिन्होंने 50 गेंदों पर 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने छक्के-चौकों की जमकर बौछार की। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर डाला जो हर बल्लेबाज के लिए हमेशा से ही बेहद खास रहा है।
उन्होंने गेंदबाज वहाब रियाज की धुलाई करते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए। उनको इस अंदाज में बल्लेबाजी करता देख ऐसा लगा कि उनके अंदर भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह की रूह आ गई है। वहीं, इफ्तिखार के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣
Iftikhar goes big in the final over of the innings!
Watch Live https://t.co/xOrGZzkfvl pic.twitter.com/CDSMFoayoZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 5, 2023
0 Comments