Ticker

6/recent/ticker-posts

Neeraj Chopra: 19 साल बाद ऐसा करिश्मा करने वाले नीरज चोपड़ा बने पहले एथलीट, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

World athletics championships final live neeraj chopra rohit yadav aldos paul

Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में वो कारनामा कर दिखाया है जिसका लंबा इंतजार हो चुका था. उन्होंने चैम्पियनशिप के इतिहास में देश को दूसरा मेडल दिलाया है. क्या है नीरज चोपड़ा से जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं.

Neeraj Chopra ने जीता सिल्वर मेडल

neeraj chopra silver medal

दरअसल भारत ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अपना पहला मेडल 2003 में लॉन्ग जंप में जीता था. इसके बाद से देश को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपने दूसरे पदक का वर्षों से इंतजार था. जिसे अब नीरज चोपड़ा ने पूरा किया है. हालांकि वो इस बार गोल्ड मेडल से जरूर चूक गए. लेकिन, उन्होंने सिल्वर पर निशाना साधा है.

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने और देश के नाम किया है. उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल जीता. वहीं गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता. उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका था. इसी इवेंट में भारत के रोहित यादव भी थे, जिन्होंने 78.72 मीटर भाला फेंका और 10वें स्थान पर रहे.

गोल्ड, सिल्वर और कांस्य जीतने वाले एथलीटों का ऐसा रहा प्रदर्शन

Such was the performance of athletes who won gold, silver and bronze

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर लंबा थ्रो किया. जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल अपने नाम करने के लिए आखिरी थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90.54 मीटर दूरी को भाला के जरिए तय की. इसके अलावा चेक रिपब्लिक के जैकब वादले कांस्य पदक जीतने के साथ तीसरे पायदान पर रहे.

उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो 88.09 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं, इस प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल थे. जो 5वें स्थान पर रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.16 मीटर का था.


Post a Comment

0 Comments