Ticker

6/recent/ticker-posts

“ये टेस्ट मैच खेलने आया है क्या”, शतक जड़ने के बाद भी ट्रोल हुए Shai Hope, सुस्त पारी पर भड़के फैंस

Shai Hope Trolled for Slow Innings

WI vs IND: अक्सर आपने बल्लेबाजो को शतक बनने के बाद दर्शकों की वाह-वाही लूटते हुए देखा होगा। लेकिन वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) भारत  के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सैंकड़ा जड़ने के बाद जबरदस्त तरीके से ट्रोल किये जा रहे हैं। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी मुकाबले में शाई होप ने अपनी टीम का सूत्रधार बनते हुए शतक बनाने में 125 गेंदो का सामना कर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने उनको इस सुस्त पारी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है।

Shai Hope ने शतक बनाने के लिए 125 गेंदों का सामना किया

Shai Hope WI vs IND 2nd ODI

शाई होप (Shai Hope) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक है। भारत के खिलाफ अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे होप ने अबतक लगभग 50 की औसत के साथ 400 से अधिक रन बनाए हैं। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कभी भी आकर्षक आंकड़ों तक नहीं पहुंच पाया।

वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे वनडे मैच में भी शाई होप (Shai Hope) ने शतक जड़ने के लिए 125 गेंदों का सामना कर लिया। ऐसे करके वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में 100वें मैच में शतक जड़ने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन इन सबसे इतर उनकी सुस्त पारी को देख दर्शक बोर हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत करने लगे।

Shai Hope का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक


Post a Comment

0 Comments