Ticker

6/recent/ticker-posts

SL vs PAK Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – 2 Test Series, 2022

SL vs PAk 2022

SL vs PAK Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –  2 Test Series, 2022

SL vs PAK Test Series, 2022 मैच डिटेल्स:

471554 Pallekele International Cricket Stadium

SL vs PAK के बीच टेस्ट श्रंखला का दूसरा मैच 24 जुलाई से Galle International Stadium, Galle, Sri Lanka  में खेला जाएगा। यह मैच 10:00 AM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

SL vs PAK Test Series, 2022 मैच प्रीव्यू:

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका टीम को 4 विकेट से हराकर श्रृंखला में बढ़त बना ली है। पाकिस्तान टीम के तरफ से पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम तथा अब्दुल्ला शफीक ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया वहीं मोहम्मद नवाज  की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम मैच जीतने में कामयाब रही।

दूसरी ओर श्रीलंका टीम के तरफ से प्रभात जयसूर्या,दिनेश चांदीमल का प्रदर्शन सराहनीय रहा इस मैच में श्रीलंका टीम को बाकी खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है श्रीलंका टीम इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रंखला में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं पाकिस्तान टीम इस मैच को जीतकर WTC रैंकिंग में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी। 

SL vs PAK Test Series, 2022 मौसम रिपोर्ट:

आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

SL vs PAK Test Series, 2022 पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों अनुकूल है इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा क्योंकि पहली पारी में बल्लेबाजी करना इस पिच पर थोड़ा आसान नजर आया है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड;

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसाम नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 246 रन है।

पहले गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड ;

इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 60% मुकाबले ही जीते गए हैं क्योंकि पहली पारी में इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है उसके बाद यह पिच काफी धीमी होती जाती है और स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है जिससे बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आया है। 

संभावित एकादश PAK:

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (c), आगा सलमान, मोहम्मद रिजवान (wk), मोहम्मद नवाज, यासिर शाह, हसन अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह

संभावित एकादश SL:

ओशादा फर्नांडो / पथुम निस्सांका, दिमुथ करुणारत्ने (c), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला (wk), रमेश मेंडिस, लक्ष्य मनसिंघे, प्रभात जयसूर्या, कसुन रजिथा

SL vs PAK Test Series, 2022 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

बाबर आजम; पहले टेस्ट मैच में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए जिसके बदौलत पाकिस्तान टीम मैच जीतने में कामयाब रही इस मैच में भी यह पाकिस्तान टीम के तरफ से प्रमुख बल्लेबाज रहेंगे। 

अब्दुल्ला शफीक; पहले टेस्ट मैच में इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए इस मैच में भी यह ड्रीम टीम में पाकिस्तान टीम के तरफ से एक अच्छा विकल्प रहेंगे। 

मोहम्मद नवाज; पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की तरफ से इन्होंने 6 विकेट लिए और 24 रन का योगदान दिया इस मैच में भी पाकिस्तान टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

प्रभात जयसूर्या; पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम के तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए इस मैच में भी अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों के समक्ष अच्छी चुनौती पेश कर सकते हैं। 

दिनेश चांदीमल; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले दिनेश चांदीमल ने इस श्रंखला में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में अर्थशतक बनाए यह काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं इस मैच में भी ये बड़ा स्कोर कर सकते हैं। 

SL vs PAK Test Series, 2022 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: दिनेश चांदीमल,अब्दुल्ला शफीक,बाबर आजम

उपकप्तान:धनंजया डी सिल्वा,मोहम्मद नवाज,प्रभात जयसूर्या

ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20220723 202515 136

विकेटकीपर;दिनेश चांदीमल,कुसल मेंडिस

बल्लेबाज; अब्दुल्ला शफीक,बाबर आजम,इमाम-उल-हक,दिमुथ करुणारत्ने 

आल राउंडर; धनंजया डी सिल्वा,मोहम्मद नवाज

गेंदबाज; प्रभात जयसूर्या, यासिर शाह, हसन अली

ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20220723 202518 104

विकेटकीपर;दिनेश चांदीमल,मोहम्मद रिजवान

बल्लेबाज; अब्दुल्ला शफीक,बाबर आजम,एंजेलो मैथ्यूज 

आल राउंडर; धनंजया डी सिल्वा,मोहम्मद नवाज,रमेश मेंडिस

गेंदबाज; प्रभात जयसूर्या, यासिर शाह, हसन अली

SL vs PAK Test Series, 2022 विशेषज्ञ सलाह:

इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद प्राप्त होती है, दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद प्राप्त होती है। धनंजया डी सिल्वा,मोहम्मद नवाज  ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

SL vs PAK Test Series, 2022 संभावित विजेता:

SL के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। श्रीलंका इस मैच में वापसी कर सकती है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live


Post a Comment

0 Comments