
WI vs IND: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले वनडे मैच में 64 रन बनाए, उसके बाद दूसरे में 43 रन की पारी खेली। जिसने भारत के लिए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।
अब त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान में जारी तीसरे वनडे मुकाबले में भी बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपने फैंस को निराश नहीं किया है। साथ ही इस दौरान उन्होंने सिक्स मारकर गेंद को मैदान के बाहर फेंक दिया।
Shubman Gill ने हेडन वॉल्श को जड़ा 104 मीटर लंबा सिक्स
तीसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने धाकड़ शुरुआत की। जिसमें से एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से खूब रन निकले। उन्होंने अपनी पारी में 65 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए हैं , जिसके लिए युवा बल्लेबाज ने 3 चौके और 1 सिक्स का सहारा लिया है। लेकिन उनके द्वारा मारा गया ये एक सिक्स दर्शकों की याद में हमेशा के लिए रहने वाला है। क्योंकि शुभमन ने इसके साथ गेंद को मैदान से बाहर पहुंचा दिया था।
ये घटना भारत की पारी के 14वें ओवर की है, 14वें ओवर में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बड़ा छक्का लगाया जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस ओवर में हेडन वॉल्श गेंदबाजी कर रहे थे, ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने सिंगल लिया जिसके दूसरी गेंद वाल्श ने गिल को फेंकी, जिस पर क्रीज से बाहर निकलकर शुभमन ने गेंद 104 मीटर दूर मारा जिसके चलते गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई।
यहां देखें वीडियो –
Shubman Gill launched a 104 mtr six pic.twitter.com/KaZLX0xI6T
— Sportsfan Cricket (@sportsfan_cric) July 27, 2022
0 Comments