Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO: रोहित और पंत ने इंस्टाग्राम पर किए मजे, साक्षी ने धोनी को LIVE पर बुलाया, तो माही ने फोन कर दिया बंद

Rishabh Pant

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए कैरेबियन पहुंचने के बाद, भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए। पंत ने अपने इस लाइव सेशन में युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को शामिल किया। इनके अलावा पंत के इस मेजदार लाइव के दौरान एमएस धोनी और साक्षी ने भी कैमियो किया। वहीं, कुछ खुशनसीब फैंस को पंत के साथ लाइव में जुड़ने का मौका मिला।

Rishabh Pant ने टीम के खिलाड़ियों के साथ Live में मचाया धमाल

Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 26 जुलाई मंगलवार को इंस्टाग्राम पर धमाल किया। ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम लाइव पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार समेत टीम इंडिया के कई स्टार्स को शामिल किया। पंत ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल के साथ खूब मस्ती की और फिर लाइव में रेंडम फैंस को भी जोड़ा। पंत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को इंस्टाग्राम लाइव में शामिल करने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने फोन बंद कर दिया।

धोनी जैसे ही लाइव से हट गए, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों हंसने लगे। दरअसल, पंत ने अपने लाइव के दौरान धोनी की पत्नी साक्षी को भी अपने साथ लाइव में एड किया, जिसके बाद साक्षी ने सबको हाय हैलो किया और फिर फोन धोनी की तरफ कर दिया। धोनी ने भी कहा हाय हैलो, जैसे ही पंत ने कहा कि “माही भाई, क्या हाल है, रखो रखो, भैया को थोड़ा लाइव पे रखो” वैसे ही धोनी ने साक्षी से फोन छीना और कैमरा बंद कर दिया।

Rishabh Pant ने चहल के भी लिए मजे

Rishabh Pant

कुछ सेकेंड के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव नजर आए धोनी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। लाइव सेशन के दौरान, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समेत कप्तान रोहित शर्मा और और मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को भी युजवेंद्र चहल के मजे लेते हुए देखा गया। तीनों खिलाड़ियों ने चहल की खूब टांग खिंचाई की। इंस्टाग्राम पर मजेदार चैट के दौरान, भारतीय कप्तान ने टीम के नाश्ते को मिस करने पर चहल का मजाक भी उड़ाया। रोहित ने चहल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘ब्रेकफास्ट पर क्यों नहीं आया!’


Post a Comment

0 Comments