
WI vs IND: टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दूसरे वनडे मैच में एक धीमी पारी के बाद काइल मेयर्स ने हैरतअंगेज कैच के चलते आउट हो गए। वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 312 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया है। जिसका पीछा करते हुए भारत ने अपने कप्तानशिखर धवन के रूप में पहला विकेट गंवाया।
Shikhar Dhawan ने 31 गेंदों में बनाए 13 रन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में संघर्ष करते हुए नजर आए। पहले पावरप्ले का बिना कोई फायदा उठाए उन्होंने बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी की। शिखर ने 31गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 13 रन बनाए। साथी ही उन्होंने 10वें ओवर की पहली 4 गेंदे डॉट भी निकाल दी थी। जिसके बाद हड़बड़ाहट में उन्होंने अगले ओवर में एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन बाउंड्री रोप पर काइल मेयर्स के द्वारा लपके गए।
काइल मेयर्स ने शानदार कैच लेकर भेजा पवेलियन
ये घटना भारत की पारी के 11वें ओवर की है, आखिरी गेंद पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रोमारियो शेफर्ड के द्वारा फेंकी गई शॉर्ट पिच गेंद को डीप की दिशा में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक तरीके से नहीं हो पाया। जिसके चलते गेंद हवा में उठ गई लेकिन दूरी प्राप्त नहीं कर पाई। ऐसे में इस दिशा में फील्डिंग कर रहे काइल मेयर्स ने तेजी से गेंद की ओर कूच किया और अपने दायें हाथ की ओर डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। इस शानदार कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
यहां देखें वीडियो –
Big loss! @SDhawan25 caught by #KyleMayers at the third man.
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode
https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/iWi5D3nBlY
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
0 Comments