ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आयोजन फरवरी-मार्च में होने वाला है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. तकरीबन 6 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करने आ रही है. दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है. श्रृंखला का आगाज़ 9 फरवरी से नागपुर में होने वाला है.
वहीं इस आगामी सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी अपने नाम का डंका बजा सकते हैं. जोकि टीम इंडिया के लिए सर दर्द बन सकते हैं. कंगारू टीम के यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काल बन सकते हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया के कौन 5 खिलाड़ी भारत के लिए काल बन सकते हैं.
1) स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ (Border Gavaskar Trophy) में अपने बल्ले से कहर बरपा सकते हैं. स्मिथ का रिकॉर्ड वैसे भी भारत के खिलाफ अब तक शानदार रहा है.
स्मिथ के अगर टेस्ट करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक खेले गए 92 टेस्ट मुकाबलों में 60.9 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 8647 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 30 शतक और 37 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. स्मिथ स्पिन के अच्छे बल्लेबाज़ हैं. ऐसे में वह आने वाली सीरीज़ में रनों का अंबार लगा सकते हैं.
0 Comments