Ticker

6/recent/ticker-posts

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को अपने इशारों पर नचाते हैं यह 5 भारतीय बल्लेबाज, नहीं छोड़ते कुटाई करने का एक भी मौका

IND vs AUS - These 5 Indian Batsman has Mosr Runs Against Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज शुरू होने में केवल 5 दिन बचे हुए हैं। इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर फैंस के बीच इसकी दीवानगी देखते ही बन रही है। भारत हो या ऑस्ट्रेलियाई दोनो देशो के फैंस ही इस सीरीज के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिर हो भी क्यों नहीं। इस मैच में रोमांच, सस्पेंस और खिलाड़ियों के बीच मैदान पर टकराव भी देखा जाता है। इस मैच में विश्व के दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाजो के बीच कांटे की जंग देखने को मिलने वाली है।

एक तरफ किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। वहीं दूसरी तरफ फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ अपनी टिकाऊ बल्लेबाजी से अपना दम दिखाने के भरकस प्रयास करने वाले है। लेकिन, क्या आप उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन रमेश तेंदुलकर एक समय पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) गेंदबाजो के लिए काल माने जाते है। उनके सामने कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज गेंद डालने में डरा करते थे। उन्होंने भारत के अलावा कंगारू सरजमीं पर जमकर रन बरसाए है।

इस दौरान पूर्व स्पिनर गेंदबाज शेन वॉर्न उनके निशाने पर सबसे ज्यादा बार आए है। सचिन जब क्रीज पर एक बार जम जाते थे तो मानो शतक जमाकर ही दम लिया करते थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बनाए हैं। उन्होंने 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं। जिसमें 11 शतक शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments