KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की टेस्ट खेली जानी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 जनवरी से नागपुर में होने वाला है। दोनो टीमे शुरूआती मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज जीत के साथ करने की कोशिश करने वाली है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान और टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर के बाद एक बार फिर से मुसीबत में फंस गए है।
टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul ) पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। इसी से जुड़ा एक ट्विट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस उनको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं।
KL Rahul हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में महज 4 दिन बचे है। इससे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul ) टीम से बाहर हो गए। इससे जुड़ा एक ट्विट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, आप चौक गए होंगे इस बात को लेकर लेकिन, जब हमने भी ये ट्विट देखा था तब हम भी इसी प्रकार हक्के-बक्के रह गए थे। गौरतलब है कि केएल राहुल सीरीज बाहर नहीं हुए है।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 4, 2023
फैन ने फैलाई झूठी अफवाह
दरअसल, वायरल ट्विट में एक फैन ने सोशल मीडिया पर 2021 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जुड़ा एक ट्विट शेयर कर दिया है। जिसमें उन्होने केएल राहुल (KL Rahul) को चोट के चलते टीम से बाहर होते हुए दिखाया है। इसके बाद भारतीय फैंस के बीच उन्हें लेकर खलबली मच गई है। बता दे कि राहुल 2021 की सीरीज से चोट के चलते बाहर हो गए थे। इसी कड़ी में राहुल से जुड़े कुछ कमेंटस और मीम्स सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बने हुए है। फैंस राहुल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Good news
— CA Rushank Jain, CFA (@Rushankjain) February 4, 2023
When you realise that it is 2021 news pic.twitter.com/JDwuAdBtsW
— Avi (@Avi0403_) February 4, 2023
not funny. i didn’t laugh, not a chuckle not a giggle not a haha or a hehe. not a ha either not even half a laugh no one laughed no one is laughing with you not funny nor amusing no one is laughing
— Manjit (@CricManjit) February 4, 2023
0 Comments