भारतीय क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया से विरुद्ध पहला टेस्ट 9 फरवरी को शुरू होने जा रहा है। चोटिल श्रेयस दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच तक टीम के साथ संभवतः जुड़ जाएंगे। लेकिन, हाल ही में अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें वे चोटिल होने के बावजूद भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर अय्यर वाकई में चोटिल है भी या नहीं?
चोटिल Shreyas Iyer ने किया डांस
सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और भारतीय टीम के चर्चित खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का वीडियो हाल ही में वायरल होने लगा है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी खूब इन्जॉय करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शिखर धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और उसके कुछ देर बाद से ही वह ट्रेंडिंग में आ गया है।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि वीडियो में चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी उछल-उछल कर डांस कर रहे हैं। जिसके बाद फैंस ने कमेंट्स में पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर चोटिल होने के बावजूद श्रेयस इस प्रकार डांस कैसे कर रहे हैं, इस बीच बहुत से यूजर्स ने बीसीसीआई पर आरोप भी लगाना शुरू कर दिया है कि अय्यर को जानबूझकर टीम से बाहर किया गया है। उनके फैंस भी इस वीडियो के नीचे मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
रिहैब में लग सकता है ओर टाइम
आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर खबर आई थी कि वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और मैदान में जाने में उनको अभी भी एक सप्ताह से ज्यादा का समय भी लग सकता है। दरअसल श्रेयस अय्यर पिछले साल दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। उनके पीठ में चोट आ गई थी, लेकिन अय्यर ने जनवरी में श्रीलंका के विरुद्ध ओडीआई सीरीज खेली। चोट ज्यादा गंभीर होने के कारण उनको बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) भेजा गया। जहां उनका रिहैब का चरण भी शुरू हुआ।
0 Comments