रणजी ट्रॉफी 2022-23 टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसका तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक बनाम उतराखंड के बीच खेला जा रहा है। आज इस मुकाबला का चौथा दिन है और मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक की ओर से खेलने उतरे श्रेयस (Shreyas) बल्ले से जमकर गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे हैं। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे विरोधी गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आए।
Shreyas ने खेली आक्रामक शतकीय पारी
कर्नाटक और उत्तराखंड के बीच कांटे की जंग जारी है। फाइनल के लिहाज से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी होने वाला है। ऐसे में जित टीम के नाम ये जीत होगी वो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। इसी बीच कर्नाटक के हरफनमौला खिलाड़ी श्रेयस गोपाल (Shreyas) ने धुआंधार शतक जड़कर अपनी टीम को मुश्किलों से उबारा है।
उनकी बल्लेबाज के चर्चे अब कर्नाटक में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हो रहे हैं। उन्होंने अपनी इस आतिशी पारी के दौरान जमकर चौकों -छक्कों की बरसात की। श्रेयस गोपाल ने 288 गेंदो का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 161 रनों की शतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 16 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा।
श्रेयस की पारी के बूते उत्तराखंड को मिला बड़ा लक्ष्य
कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले जीवनजोत एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जो कि काफी हद तक किफायती साबित हुआ। जीवनजोत की टीम पूरी टीम पहली पारी में महज 116 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद दीसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए मय और समर्थ के बीच कमाल की 159 रनों की शतकीय साझेदारी हुई।
दोनो बल्लेबाजो ने क्रमश 82 और 83 रन बनाए। इस दौरान दोनी ही अपनी शतक से चूक गए। इसके बाद देवदत्त पाडिकल और लिकिन जोस ने क्रमश 69 और 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद मनीष पांडे 39 रन बनाकर मयंक मिश्री का शिकार बने। लेकिन, इस दौरान मैदान पर मौजूद श्रेयस गोपाल (Shreyas) ने बेहतरीन 161 रनों की नाबाद शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि, इस दौरान वह अपने दोहरे शतक से महज 39 रन दूर रह गए। कर्नाटक की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 606 रनों का पहाड़ नुमा स्कोर खड़ा कर लिया है।
0 Comments