Dinesh Karthik: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आयोजन फरवरी-मार्च में होने वाला है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. तकरीबन 6 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करने आ रही है. श्रृंखला का आगाज़ 9 फरवरी से नागपुर में होने वाला है. वहीं इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार मध्य क्रम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने श्रेयस अय्यर की जगह शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को डेब्यू करते देखना चाहते हैं.
Dinesh Karthik ने इस खिलाड़ी को अय्यर की जगह किया बैक
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय दल की घोषणा की थी. जिसमें व्हाइट बॉल क्रिकेट स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव का भी चयन 2 टेस्ट मैचों में किया गया है. सूर्या ने अब तक T20I में खुद को बखूबी साबित किया जिसके बूते उन्हें टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया.
हालांकि अभी तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यह आंकड़े बदल सकते हैं. जी हां, श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद अब सूर्या के लिए रास्ते साफ हो गए हैं. वह पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं. जिस पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी सहमति जताई है. उनका मानना है कि अगर अय्यर श्रृंखला से बाहर होते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल के बजाय सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिलना चाहिए.
Dinesh Karthik backs Suryakumar Yadav to play ahead of Shubman Gill for the first BGT Test in case Shreyas Iyer misses out.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 3, 2023
शुभमन गिल को नहीं दी कार्तिक ने प्राथमिकता
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस समय ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और T20I श्रृंखला उनके लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रही. उन्होंने एकदिवसीय में कीवी टीम के खिलाफ दोहरा शतक और शतक जड़ा था. जिसके चलते उन्हें “प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़” के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था.
इसके अलावा उन्होंने T20I सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में तूफानी शतक ठोका था. वह इस समय अपने करियर के चरम पर हैं. लेकिन इसके बावजूद कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सूर्यकुमार यादव को शुभमन गिल से ऊपर प्राथमिकता दी है.
ऐसा रहा है अब तक शुभमन गिल का करियर
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज़ ने अब तक खेले गए 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 32 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 736 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी प्रदर्शन टेस्ट में 110 रहा है. वह आगामी बॉर्डर गावस्कर में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सरफराज खान से पहले टीम इंडिया मे डेब्यू करेंगे रिकी भुई, रणजी ट्रॉफी ठोक चुके हैं 610 रन
0 Comments