Ticker

6/recent/ticker-posts

“बेशर्म तू फिर आ गया”, तीसरे टेस्ट से पहले इंदौर की पिच देखने पहुंचे स्टीव स्मिथ, तो सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़

334336965 1611565006027622 2688967828602034342 n

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा और निर्णायक मुकाबले की शुरूआत कल यानी बुधवार 1 मार्च होने वाली है। इस मैच में दोनों टीमें जीत का भरकस प्रयास करने वाली है। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक बार फिर से इंदौर की पिच को लेकर दुखड़ा रोने लगे है। इसकी कुछ एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर को देखने के बाद भारत फैंस और खेल प्रशंसक सोशल मीडिया पर स्मिथ की क्लास लगाते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे और उनका मजाक उड़ाते हुए जमकर ट्रोल कर रहे है।

Steve Smith को लगा स्पिनर्स से डर

Image

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और भारतीय पिच की नाराजगी किसी से छिप नहीं सकी है। स्मिथ पिच का रोना मैच से पहले हर बार रोना शुरू कर देते है। उन्हें भारतीय पिच से इतना डर लगता है कि मैच से पहले ही पिच को देखने के लिए मैदान का रूख करने लगते है। स्मिथ अभी तक इस सीरीज की 4 पारियों में एक ही अर्धशतक जड़ सके है। जिसमें से वह एक बार नॉट आउट होकर और 3 बार आउट होकर पवेलियन लौटे थे।

हैरानी की बात यह कि तीन में से तीन बार वह स्पिनर गेंदबाज का शिकार हुए थे। उनका विकेट 2 बार अश्विन और एक बार रविंद्र जडेजा ने चटकाया था। लेकिन, इसी कड़ी में स्मिथ होल्कर स्टेडियम में पिच  की जांच पड़ताल करने के लिए पहुंच चुके है। मैच से पहले स्मिथ (Steve Smith) का यह डर साफतौर पर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर फैंस स्मिथ का मजाक उड़ाते उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। वहीं कुछ ऐसे भी फैंस है जो उनसे काफी ज्यादा भड़के हुए अंदाज में अलग-अलग कमेंट कर उन्हें उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।

Steve Smith का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

फैंस ने कियाSteve Smith को जमकर ट्रॉल


Post a Comment

0 Comments