MS Dhoni Guitar VIDEO: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरु हो रहा है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने सीजन की तैयारी के लिए कैंप लगा दिए है. लेकिन सबसे ज्यादा जिस टीम की तैयारियों की चर्चा सुर्खियों में है वो है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK). इसकी वजह ये भी है कि 31 मार्च से शुरु हो रहे इस लीग के 16वें संस्करण का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टायटंस के बीच है. IPL की तैयारियों के बीच खिलाड़ी मौज मस्ती के लिए भी समय निकाल लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो (MS Dhoni Guitar VIDEO) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MS Dhoni Guitar VIDEO: गिटार बजाते दिखे धोनी
सोशल मीडिया पर सीएसके कैंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Guitar VIDEO) गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धोनी के गिटार की धून पर ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी के गिटार वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Fun time between the CSK boys. pic.twitter.com/omo8FO0uxU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2023
MS Dhoni Guitar VIDEO: पिछला सीजन को भूलना चाहेगी सीएसके
4 बार की IPL चैंपियन और सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन लीग के इतिहास का सबसे खराब रहा था. इसके साथ ही जडेजा को कप्तानी देने और फिर उन्हें कप्तानी से हटाने तथा प्लेइंग XI से ड्रॉप करने की वजह से टीम विवादों में भी रही. इसलिए चेन्नई अगले सीजन के दौरान पिछले साल के अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भूलकर अपने स्टैंडर्ड के मुताबिक प्रदर्शन करना चाहेगी.
आखिरी बार दिखेंगे धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2023 बेहद स्पेशल है. इसकी वजह हैं उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni). दरअसल, उम्मीद जताई जा रही है कि 41 साल के धोनी 16 वें सीजन के बाद इस लीग को बतौर खिलाड़ी अलविदा कह देंगे. इसलिए चेन्नई के सभी खिलाड़ी और मैनेजमेंट ये चाहेंगे कि अपने कप्तान को जीत के साथ विदाई दें. हालांकि धोनी ने IPL से अपने संन्यास की कोई घोषणा नहीं की है.
0 Comments