महिला आईपीएल 2023 का मेगा ऑक्शन आज यानि सोमवार 13 फरवरी को आयोजित किया गया। इस ऑक्शन में कई महिला क्रिकेटर्स की किसम्त को चार चांद लगे। इसी में से एक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य हरफनमौला खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol) को भी खरीदार मिल गया। वह इस साल गुजरात जाएंट्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाली हैं। उनका बेस प्राइज 30 लाख रूपये तय किया गया था। लेकिन, गुजरात ने उन्हें 10 लाख रूपये की ऊंची बोली लगाकर टीम से जोड़ लिया है।
गुजरात ने Harleen Deol पर लगाई बोली
विमैन इन ब्लू में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जलवे बिखेरने वाली महिला खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol ) इस साल आईपीएल में गुजरात जायट्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाली है। उन्हें मेगा ऑक्शन में गुजरात जायंट्स की फ्रेंचाईजी ने महज 40 लाख रूपये की सस्ती कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
हैरानी की बात यह रही कि इस खिलाड़ी के पीछे दिल्ली महिला टीम के अलावा किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हरलीन जितनी खूबसूरत दिखती है उतनी ही बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। वह मैदान पर फील्डिंग के दौरान भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वहीं कई बार उन्हें जोखिम भरे कैच पकड़ते हुए भी देखा गया है।
Harleen Deol का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
24 वर्षीय हरलीन देओल (Harleen Deol) ने भारत के लिए कई बड़े-बड़े मुकाबले खेले हैं। वह पिछले साल विश्व कप टीम का भी हिस्सा थीं। अक्सर टीम में वो डबल रोल निभाती हुई नजर आई हैं। एक तरफ उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर को समय पर विकेट चटका कर भी दिए हैं और साथ ही बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्हें सिर्फ 7 मुकाबले खेलने का मौका मिला है। इस दौरान 6 पारियों में उन्होंने 79.1 के स्ट्रइक रेट से 104 रन बनाए हैं।
वहीं उनके नाम इस फॉर्मेट में एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने कुल 22 मुकाबले में देश का प्रतिधिनित्व किया है। इस दौरान 89.1 के स्टाइक रेट से 245 रन बनाए है। उनकी पारी में एक अर्धशतक भी शामिल रहा है। वहीं गेंदबाजी में क्रमश इतने मुकाबले में 2 और 6 विकेट चटकाए हैं।
0 Comments