Ashwin Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्टों मैचों की सीरीज का समापन हो चुका है. टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. लेकिन इस दैरान कुछ ऐसे में मूमेंट भी सामने आए. जिन्होंने फैंस के जहन में कुछ यादगार खट्टी-मिटी यादें छोड़ी है. जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है. जिसमें शामिल है बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का बॉलिंग कराना. इस लंम्हें को कभी नहीं भूला जा सकता है.
क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते हुए अमूमन देखते ही है, लेकिन कुछ फैंस ने इन्हें पहली बार ही गेंदबाजी करते हुए देखा होगा. वहीं फैंस के साथ- साथ पुजारा को गेंदबाजी करते देख टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin Pujara) दंग रह गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर चौथे टेस्ट के बाद पुजारा और अश्विन में जंग सी छिड़ गई है. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की जमकर टांग खींचाई कर रहे हैं.
Ashwin Pujara: सोशल मीडिया पर पुजारा और अश्विन में छिड़ी जंग
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर एक जंग सी छिड़ गई. उनके बॉलिंग कराए जाने पर फैंस के साथ- साथ दिग्गज खि लाड़ी अपनी राय रख रहे हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में जमकर ट्रोल किया जा रहा है. तो ऐसे में टीम इंडिया के हफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कैसे पीछे रह सकते थे.
अश्विन को तो वैसे भी सोशल किंग माना जाता है. वह अपने मजेदार ट्वीट करने को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने किसी टीम या खिलाड़ी को नहीं बल्कि अपने साथी खिलाड़ी पुजारा मजाकिया अंंदाज में हमला बोला है. पुजारा की की गेंदबाजी पर अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा ,मैं क्या करूं? गेंदबाजी करना छोड़ दूं यानि अपनी जॉब छोड़ दूं. आपके इरादे की सराहना की जाती है लेकिन आश्चर्य है कि यह कैसे वापसी है” उनके इस ट्वीट के बाद अश्विन और पुजारा (Ashwin Pujara) में जंग छिड़ गई है.
Main kya karu? Job chod du? pic.twitter.com/R0mJqnALJ6
— Ashwin (@ashwinravi99) March 13, 2023
Ashwin Pujara: पुजारा ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया
भला उनके इस कटाक्ष पर BGT में कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ाने वाले भारती. बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) कैसे पीछे रह सकते थे. हालांकि पुजारा को सोशल मीडिया पर अश्विन के मुकाबले कम एक्टिव देखा जाता है. लेकिन उन्होंने अश्विन के ट्वीट का जवाब जिस अंदाज में दिया हैं. उसे देखकर को अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुजारा ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया.
पुजारा ने अश्विन के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, ”नहीं, यह सिर्फ नागपुर में 1 डाउन जाने के लिए धन्यवाद कहना था” और हसंने वाली एक नहीं बल्कि दो इमोजी लगाई. दरअसल पुजारे के जवाब के पिछे एक तंज छिपा था. क्योंकि पुजारा की जगह पहले टेस्ट मैच में अश्विन को बल्लेबाजी करने भेजा गया था. जिसमें अश्विन ने 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. दोनों (Ashwin Pujara) के बीच इस जुगलबंदी को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है.
Your intent is appreciated but wonder how this is a payback https://t.co/xkFxLHryLv
— Ashwin (@ashwinravi99) March 13, 2023
यह भी पढ़ें: “मैं शतक के लिए नहीं खेलता”, राहुल द्रविड़ ने पूछा ऐसा सवाल, कि गुस्से से भड़क गए विराट कोहली, दिया ऐसा जवाब
0 Comments