Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए नए कप्तान का हुआ ऐलान, 34 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए नए कप्तान का हुआ ऐलान, 34 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 17 मार्च से तीन मैचों की ODI सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने पर्सनल कारणों के चलते हिस्सा नहीं बन पाए. इसीलिए उनकी गैर-मौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं इस सीरीज से पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को भी बड़ी झटका लगा है. क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस वनडे में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. उनकी जगह यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करता हुए नजर आ सकता है.

IND vs AUS: Pat Cummins की जगह यह खिलाड़ी संभालेंगा ODI सीरीज की कमान

Pat Cummins beat David Warner and Steve Smith in ODI captaincy race - Crictoday

IND vs AUS: ESPN की रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के यमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैचों के लिए कप्तान के रूप में नियुक्त  किया गया था, जो आगामी वनडे श्रृंखला में कप्तानी बरकरार रखेंगे.

बता दें कि पैट कमिंस इससे पहले कमिंस दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां के पास ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे जिनका पिछले सप्ताह निधन हो गया था. अहमदाबाद में भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कमिंस की मां के सम्मान में काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे थे.

Steve Smith की कप्तानी रिकॉर्ड्स कुछ ऐसा है…

Steve Smith not to quit ODI captaincy despite Australia's 4-1 series loss vs England

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को साल 2015 में कप्तानी करने का मौका मिला था. लेकिन उनकी कप्तानी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और साल 2018 में उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया. स्मिथ में  अपने 3 साल के कप्तानी करियर की जिसमें उन्होंने 51 वनडे मैचों नेतृत्व किया. जिसमें से 25 जीत और 23 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

जिसमें से 3 मैच का रिजल्ट नहीं आ पाया. कुल मिलाकर उनका कप्तानी रिकॉर्ड्स औसतन हैं. जिसे खराब नहीं कहा जा सकता है. लेकिन पैट कमिंस का सैंपल साइट अभी छोटा है. उन्होंने 2 वनडे मैचों में कप्तानी की. जिसमें दोनों ही मैचों में जीत मिली.

IND vs AUS: यहां देखें सीरीज का पूरा  शेड्यूल

पहला वनडे: शुक्रवार, 17 मार्च (मुंबई)

दूसरा वनडे: रविवार, 19 मार्च (विजाग)

तीसरा वनडे: बुधवार, 22 मार्च (चेन्नई)

IND vs AUS: दोनों टीमों का स्क्वाड इस प्रकार है.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (c), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

यह भी पढ़े: मिस्बाह के तूफान के आगे फीकी पड़ गई क्रिस गेल की आतिशी पारी, शाहिद अफरीदी की टीम ने 35 रनों से वर्ल्ड जाएंट्स को रौंदा

 


Post a Comment

0 Comments